2024 Electric Car: भारत अब पुरी तरह से इलेक्ट्रिक कार पर होने की तैयारी में लगा हुआ है। सभी कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक आधुनिक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करती ही जा रही हैं। सब अपने आप को सबसे बेहतरीन और उच्च बताने में लगे हुए हैं पर इस भेड़ चाल में आपको नही समझ आ रहा की कौन है इनमें सबसे बेस्ट तो आज आईए इस आर्टिकल से जानते हैं की 2024 में लॉन्च हुई लग्जरी इलेक्ट्रिक चार पहिया में कौन है सर्वश्रेष्ठ ।
Mahindra XEV 9e
XEV 9e महिंद्रा के तरफ से लॉन्च की गई एक लाजवाब इलेक्ट्रिक कार हैं जिसमे आपको फ्यूचरिस्टिक फीचर्स, शक्तिशाली के साथ सुरक्षित बैटरी पैक और बजट कीमत हर वो चीज मिलती है जो एक इंसान को कार चलाते समय जरूरत होती हैं यह भारत में कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च की गई है तो आइए जानते हैं इसके डिटेल को
कीमत:- महिंद्रा की इस फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक कार की कीमत इंडियन मार्केट में 21 लाख 90 हजार रूपये एक्स शोरूम हैं। जिसका अगर महिंद्रा ने आगे चलकर टॉप वैरिएंट और बेस वैरिएंट मॉडल्स को लॉन्च करता हैं तो कीमत में उतार चढ़ाव भी देखने मील सकता हैं।
यह भी पढ़ें:- 2024 Electric Car: किस कंपनी ने की है सस्ते दाम पर किफायती ईवी कार को लॉन्च, जाने डिटेल
परफॉमेंस:- बात इस नई कार की परफॉमेंस की करे तो यह कार आपको एक शनदार राइड और पावर एक अनोखा कॉम्बिनेशन दिलाती हैं। इसमें आपको दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है पहला 79 kWh का जो आपको 682 किलोमीटर तक की रेंज निकाल कर देता हैं। दूसरा आपको इसमें 59 kWh का बैटरी पैक जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक कार आपको 550 किलोमीटर से प्लस की रेंज प्रदान करती हैं। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 175 kW DC फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी ऑफर करता हैं जो इस कार को कम समय में चार्ज कर देती हैं।
सुविधाएं:- इसकी सुविधाओं की बात करें तो इसमें आपको 12.3 इंच का स्मार्ट डिस्प्ले, पैरानॉमिक सनरूफ, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, दो स्पोक वाले स्टेयरिंग व्हील के साथ स्मार्ट स्क्रीन Logo, इक्विप्ड के साथ ADAS फीचर्स जैसे सुविधाएं इसमें उपलब्ध कराया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- Triumph Speed Twin 900: एक ऐसी बाइक जो आपके रूतबे को रखे कायम, कीमत मात्र ?
Mercedes Benz EQA
Mercedes की कार को आज दिन कौन पसंद नही करता हैं। इसी का फायदा उठाने मर्सिडीज़ ने भी अपना लाइनअप बदलते हुए अपनी नई नई इलेक्ट्रिक कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसमे से एक है Mercedes Benz EQA जो एक शनदार रेंज ओर एडवांस लग्जरी फीचर्स के आती हैं।
परफॉमेंस:- इसमें 70.5 kWh का बैटरी पैक ऑफर किया गया हैं जिसके कारण यह इलेक्ट्रिक कार आपको 560 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती हैं। इसके अलावा यह बैटरी इस कार को 190 Bhp का पावर और 385 Nm का टॉर्क निकाल कर देती हैं।
कीमत:- बात इसकी कीमत की करे तो यह भारतीय बाजार में एक्स शोरूम आपको 66 लाख रूपये तक पड़ जाती हैं और इसे ऑन रोड लेकर आते आते आपको 74 लाख रूपये तक पड़ जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- 136 किलोमीटर की रेंज के साथ Ola और Bajaj के नाक में दम कर रही Ampere Nexus ईवी स्कूटर
फीचर्स:- मर्सिडीज़ भारत की एक स्मार्ट और एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं। जो 360 तरह के सेंसर और 360 डिग्री कैमरा, 6 एयर बैग, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेयर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, वॉइस असिस्टेंट जैसे फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ आती हैं।
Kia EV 9
यह भारत की अब तक की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक या कह सकते है सबसे महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। जिसकी कीमत एक मर्सिडीज़ की ईवी कार से भी अधिक हैं। तो आईए जानते है इसका डिटेल
फीचर्स:- इस सब को Kia ने फुल आधुनिक और आरामदायक फीचर्स इसमें शामिल हैं। जिसमे 12.3 इंच का ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले सेटअप, 20 इंच का एलॉय व्हील, ड्यूल इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेकंड रॉ वेंटिलेटर सीट, 10 एयर बैग्स के साथ ADAS सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें आपको देखने मिलता है।
कीमत:- यह इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 1.3 करोड़ रुपए में आती हैं।
यह भी पढ़ें:- 2024 Best ADAS Cars: कौन है इस रेस में सबसे आगे और सस्ती ?
बैटरी पैक:- इस एसयूवी में आपकों 99.8 kWh का बैटरी पैक मिलता हैं। जिसकी वजह से यह एसयूवी 384 Bhp का पावर और 700 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं जो एक सुपर कार के बराबर होता हैं। इसके अलावा यह एसयूवी इस बैटरी की मदद से आपको 561 केएम की रेंज निकाल कर देती हैं। इस एसयूवी को चार्ज करने के लिए इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिया जाता है जिसकी वजह से यह 10 से 80 % मात्र 24 मिनट के अंतराल में पूरा कर देती है।
यह भी पढ़ें:- 87,00 का डाउन पेमेंट करके 60 Km की माइलेज के साथ आने वाली Honda Activa 6G स्कूटर को लाए घर