Hero Maestro Edge:- क्या आप एक ऐसे स्कूटर की तलाश में हैं जो स्टाइलिश, आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल हो? तो आपके लिए ही है! यह स्कूटर न केवल अपनी आकर्षक डिजाइन से लोगों का ध्यान खींचता है। बल्कि इसके शानदार प्रदर्शन और सुविधाओं से भी प्रभावित करता है।
Hero Maestro Edge की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू स्कूटर के कीमत की तो कंपनी ने Hero Maestro Edge की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 73,616 हज़ार रूपये होने वाली है। साथ ही आप इस स्कूटर को मात्र 19 हजार रूपये की डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते है।
Hero Maestro Edge की धांसू फीचर्स
अगर हम इस स्कूटर की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Hero Maestro Edge में आपको पेयरिंग विथ Passkey, बेहतर डिस्प्ले के साथ टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, मिस-कॉल अलर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट, RTMI (रियल-टाइम माइलेज इंडिकेशन), ECO इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Hero Maestro Edge की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Hero Maestro Edge में कंपनी ने 124.6cc का बीएस-6 कम्प्लायंट प्रोग्राम्ड फ़्यूल इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 9 बीएचपी की पावर और 10.4 एनएम का पिक टार्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में हमे 58 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगी।
Hero Maestro Edge की शानदार डिज़ाइन
Hero Maestro Edge का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू स्कूटर है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट्स, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, हीरो कनेक्ट और नई शार्प डिजाइन जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Hero Maestro Edge का कलर ऑप्शन
Hero Maestro Edge में आप सभी को कैंडी ब्लेजिंग रेड और पर्ल फेडलेस वाइट, बैश और ब्लू ग्राफिक्स, स्कूटर रेड ग्राफिक्स के साथ पैंथर ब्लैक पेंट जॉब या सिल्वर ग्राफिक्स के साथ टेक्नो ब्लू जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
एक नए लुक और अलग अंदाज में मार्केट में आई Yamaha Fascino
मार्केट में लाजवाब माइलेज के साथ आई TVS Raider 125
Honda Dio 125 में कंपनी इस दिवाली दे रही है भारी डिस्काउंट
फौलादी इंजन के साथ दमदार ऑफर मिलेग Jawa Bobber 42 में
इस दिवाली तगड़े ऑफर के साथ मिल रही है Royal Enfield Hunter 350