TVS Apache RTR 160 4V: अभी के समय के युवक या लड़को को अगर बाइक खरीदने का विचार आता हैं तब वह सबसे पहले किसी स्पोर्टस सेगमेंट की बाइक की ओर दौड़ते हैं और उसे ही खरीदना चाहते हैं। तो TVS ने भी इस सेगमेंट में अपनी न्यू TVS Apache RTR 160 4V को लेकर आ गई हैं।
अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले बजट की चिंता छोड़िए और सीधा TVS की शोरूम के तरह भागिए क्यूंकि यह बाइक आपको 16,999 रूपये देकर अपने महल में ला सकते हैं। जिसके बाद आपके आप पास की लड़कियों की नजरे आपसे हटने वाली तक नहीं है।
TVS Apache RTR 160 4V की कीमत
बाइक निर्माता कंपनी TVS के तरफ से 2024 में लॉन्च की गई स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RTR 4V आजकल कॉलेज जाने वाले युवकों और नौजवानों के बिच काफी पसन्द की जा रही हैं। इसका कारण इसका स्पोर्टी लुक और बेहतरीन परफॉमेंस देने वाली इंजन हैं। वही अगर आप इसकी कीमत पर जाए तो यह बाइक आपको इंडियन मार्केट में Ex-Showroom 1.33 लाख रूपये से 1.40 लाख रूपये Ex-Showroom तक जाती हैं।
TVS Apache RTR 160 4V का परफॉमेंस इंजन
न्यू TVS Apache RTR 160 4V को बेहतरीन परफॉमेंस देने के लिए इसमें ऑयल कोल्ड 159.7 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं। इस इंजन से यह बाइक बेहतरीन परफॉमेंस और अपने टॉप स्पीड से आपको संतुष्ट करती हैं। इस पावरफुल इंजन के साथ इसमें आपको गजब का 49 से 53 किलो मीटर तक का माइलेज भी देखने मिलता हैं।
TVS Apache RTR 160 4V पर EMI प्लान
अगर दोस्तों अगर आप इस स्पोर्टस बाइक पर मिलने वाली फाइनेंस प्लान की करे तो आपको बता दें की इसके लिए आपको मात्र 16,999 रूपये का TVS शोरूम में डाउन पेमेंट करवाना होगा । इसके बाद शोरूम के तरफ से आपकों बैंक लोन ऑफर किया जाता हैं जिसमे आपको 28 महीनों के लिए 9.3% के ब्याज दर पर लोन दिया जायेगा। इस लोन को पूरा करने के लिए आपको 28 महीने तक बैंक को 4089 रूपये मंथली बाइक EMI लोन के रूप में जमा करना होगा।
TVS Apache RTR 160 4V की सुविधाएं
TVS ने इस स्पोर्टस बाइक को आपके कंफर्ट और सेफ्टी को ध्यान में रखकर ही बनाया हैं। जिसमें आपकों TFT डिजीटल डिस्प्ले मिलता हैं जिसमे आप माइलेज, टर्न इंडिकेटर, टॉप स्पीड, फ्यूल इकॉनमी जैसे फीचर्स देख सकते हैं।
इसके अलावा इसमें आपको USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, जीपीएस सिस्टम, गोल्डन USD फ्रॉक सस्पेंशन के साथ बैक में टेलीस्कोपिक रेयर सस्पेंशन जैसे सुविधाएं इस बाइक में मिलता हैं। जिससे आप कुशल तरीके से ड्राइव का आनंद लें सके।
यह भी पढ़ें:-
मात्र 1.8 लाख की कीमत पर KTM को आंटा देगी Yamaha की माइलेज वाली Yamaha R15 V4 बाइक
Kia Sonet खरीदना हुआ और भी आसान, महज 1.2 लाख की कीमत, जानें डिटेल
GT 650 का बाजा बजाने इंडियन मार्केट में पेश हुई Brixton Crossfire 500X
मात्र 9 हजार की कीमत पर Bajaj Pulsar 125 बाइक को लाये अपने गरीब खाना