River Indie: Ola जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की खटिया उखाड़ने अब इंडियन मार्केट में River Indie आ गई हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक स्टाइलिश, डैशिंग लुक मिलता है। वही इस स्कूटर में 161 किलोमीटर की IDC रेंज मिलती हैं।
River Indie बैटरी और रेंज
River Indie में आपकों 6.7 kWh की बैटरी पैक मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 161 किलोमीटर की IDC रेंज मिलती हैं। इस स्कूटर 0 से 100 प्रतिसत चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता हैं। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे हैं।
River Indie फीचर्स
River Indie में आपकों दो आगे की और एस्क्वायर शेप में एलईडी हेड लाइट्स, दो लोगों को बैठने जितनी कंफर्टेबल सीट्स, 20″ वाइड अल्ट्रा-फ्लैट फ्लोर बेड, फ्रोस्टेड ट्यूब टेल लाइट्स, प्रोटेक्टिव विंडशील्ड, बोल्ट के पास मोबाइल होल्डर, अल्ट्रा वाइड सीट्स, 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 14 इंच के एलॉय व्हील, ड्यूल डीस ब्रेक जैसे फीचर्स आपकों इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाला है।
River Indie की कीमत
River Indie की ऑन रोड कीमत 90 हजार रूपये हैं। वही इस रक्षा बंधन के त्योहार के अवसर पर कंपनी द्वारा इसे मात्र 2500 की बुकिंग अमाउंट पर 87,500 की लोन दिलवाकर घर लेजाने का मौका दे रहीं हैं।
यह भी पढ़ें:-
सभी एसयूवी का गुरुर तोड़ने इस 15 अगस्त को आ रही हैं Mahindra Roxx, फीचर्स जान कहेंगे WoW
Odysse Electric Hawk में मिलती है 170KM अधिक की रेंज और कीमत है मात्र इतनी
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को नानी याद दिलाने आ रही है नई Bajaj Vektorr 130KM रेंज के साथ, देखे कीमत
सभी रिकॉर्ड को तोड़ने लैंड रोवर को Range Rover Sport EV बहुत जल्द लेने वाली हैं एंट्री