Mahindra Roxx: महिंद्रा इस स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपनी सबसे चर्चित एसयूवी महिंद्रा थार का बड़ा भाई Mahindra Roxx को लॉन्च करने जा रही हैं। इस एसयूवी में महिंद्रा ने पैरानोमिक सनरूफ, ऑफ रोडिंग करने वाले इंजन, तगड़े फीचर्स के साथ इस एसयूवी को लॉन्च करेगी।
Mahindra Roxx features
Mahindra Roxx में आपकों वही थार 4×4 वाला एलईडी हेड लाइट और एलईडी टेल लाइट्स दिए गए हैं जिसपर थार लिखा हुआ हैं , इसी के साथ इस एसयूवी में आपकों पैरानोमिक सनरूफ, कंफर्टेबल सीट्स, 7 लोगों को आराम से बैठने की जगह, ड्यूल ABS सिस्टम, 9.2 इंच का स्मार्ट टच स्क्रीन, सिनेमेटिक इंफोमेंट सिस्टम,
वही दूसरी ओर इस एसयूवी में आपकों 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, पावर विंडो, अलग अलग प्रकार के वॉइस असिस्टेंट, 6 साउंड सिस्टम, लगभग 400 लीटर का बूट स्पेस, 42 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे और भी बेहतरीन फीचर्स आपकों इस एसयूवी में देखने को मिलने वाला है।
Mahindra Roxx Price
आगामी एसयूवी Mahindra Roxx की कीमत 15 लाख रूपये ऑन रोड कीमत होने वाली है। यह क़ीमत कंपनी द्वारा संचालित किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-
Scorpio X Pickup को टक्कर देने आ रही है Maruti Suzuki Brezza Pickup! जाने कीमत और कब तक आएगी
बेहतरीन फीचर्स के साथ तहलका मचाने आ रही हैं टाटा की Tata Curvv, फीचर्स का तो कहना ही नहीं
सबसे Luxury इलेक्ट्रिक कार को Cadillac ने किया Revealed, कीमत और फीचर्स जान कहेंगे वाह !