Tata Curvv: Tata Curvv टाटा के तरफ से बनाई गई बेहतरीन कारों में से एक है। इस बाइक में आपकों फ्यूचरिस्टिक लुक के एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एक ऐसा इंजन जो इस कीमत वाली कार में पहली बार फीचर किया जा रहा हैं।
Tata Curvv Engine
Tata की सबसे लोकप्रिय ओर चर्चित कार Tata Curvv में आपकों 1.2 लीटर TGDI इंजन मिलने वाला है। या ख़बर टाटा मोटर्स के द्वारा दी गई हैं। अपनी इंजन की मदद से यह कार 115 bhp का हॉर्स पावर और 268 Nm का टॉर्क पैदा करेगी।
Tata Curvv Features
इस कार मे आपको 12.2 इंच का इंफोमेंट सिस्टम, 10.30 इंच का डिजिटल इंस्टीमेंट क्लस्टर के साथ जीपीएस नेविगेशन, वायरलेस Android ऑटो के साथ Apple कार पले, पैरानोमिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग, लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, हर्मन साउंड सिस्टम, आगे की सभी सीट वेंटीलेटेड, 6 वे पावर ड्राइव सीट, सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग, ABS के साथ EBD, सभी टायर में डीस ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल, वायर लेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक पावर ब्रेक, 45 V का टाइप सी चार्जिंग पोर्ट जैसे लाज़वाब फीचर्स आपकों इस टाटा की आगामी कार में मिलते वाली हैं।
Tata Curvv Price
इस एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली कार Tata Curvv की कीमत एक्स शोरूम लगभग 14 से 17 लाख रूपये तक होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
Mahindra Thar Electric का इंतज़ार हुआ खत्म इस दिन होने वाली है लॉन्च, देखे कीमत और फीचर्स
सभी एसयूवी का गुरुर तोड़ने इस 15 अगस्त को आ रही हैं Mahindra Roxx, फीचर्स जान कहेंगे WoW