Year End Sale: अभी के समय पर भारत में लोग कार उसकी फीचर्स और पावर को देख कर नहीं बल्कि उसका नाम और उसपर मिल रहा डिस्काउंट को देख कर करते हैं । तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कई एसयूवी की जानकारी लेकर आएं हैं जिसपर फिलहाल काफी तगड़ा डिस्काउंट चल रहा हैं। इसके अलावा इन कार को आज कल हर एक युवक का सपना हैं । तो आईए जानते हैं इसको डिटेल यानि विस्तार में।
Tata Punch
इस लिस्ट में आपको प्रथम नाम Tata की सैफ्टी एसयूवी Tata Punch का नाम देखने मिलता हैं। जिसकी बेस मॉडल की कीमत इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम 6.20 लाख रूपये से शूरू होती हैं और वहीं आगर आप इसके टॉप मॉडल की ओर इशारा करते हैं तो कीमत 12 लाख रूपये एक्स शोरूम तक पहुंच जाती हैं।
लेकीन अब आपको चिंतित होने की कोई आव्यशक्ता नहीं है क्यूंकि कंपनी ने इसपर Year End Sale की ओर से काफी दमदार ऑफर को लॉन्च किया हुआ हैं। ऑफर की बात करें तो अगर आप पंच के 2023 मॉडल को खरीदते तो आपको ऊपर पुरे 2.10 लाख रूपये तक डिस्काउंट देखने मिलेगा। लेकिन आगर आपको 2024 की टॉप मॉडल में दिलजसभी तो और भी बेहतरीन हैं क्यूंकि टाटा इस कार पर पुरे 2.85 लाख रूपये का डिस्काउंट ऑफर कर रहा हैं।
Maruti Suzuki Invicto
इस सूची में आपको दुवित्य स्थान पर सुजुकी की धांसू सेवन सीटर एसयूवी Invicto का चेहरा देखने मिलता हैं। जिसकी इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 24 लाख रूपये हैं। जो इंडियन मार्केट में Innova Hycross जैसी एसयूवी को टक्कर देने के लिए उतारी गई थी पर हुआ इसका उल्टा यह एसयूवी इंडियन मार्केट में बुरी तरह से फ्लॉप हो गई।
यह भी पढ़ें:- 7,695 की मंथली ईएमआई पर आज ही अपने घर लाए Triumph Speed T4
इसी कारण से मारुति ने इसी कीमत पर भारी छूट का ऐलान किया हैं। Invicto का अगर आप Zeta वैरिएंट लेते हैं तो आपको इसपर 2.50 लाख रूपये एक्स शोरूम तक डिस्काउंट मिलता हैं। लेकीन यदि आप इसका Zeta वैरिएंट लेते हैं तो आपको इसपर 2 लाख रूपये एक्स शोरूम तक की छुट दी जाती हैं। यह ऑफर भी Year End Sale के लिए ही दिया गया हैं तो अगर आप 2024 के बाद खरीदते हैं तो इसकी कोई लाभ आपको नही मिलने वाली हैं।
Tata Harrier & Tata Safari
इस सूची में आपको चौथे स्थान पर Tata की दो सबसे अधीक पॉवरफुल और सुविधा से भरपूर किए गए एसयूवी देखने मिलते हैं। जिसमे Harrier और Safari दोनों शामिल हैं।
Tata Harrier:- टाटा की यह एसयूवी इंडियन मार्केट में फॉर्च्यूनर और MG Hector जैसी एसयूवी को बीट करती हैं। इस एसयूवी की इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रूपये 30.80लाख तक जाती हैं। जिसपर टाटा ने Year End Sale के तहत एक बंपर ऑफर का ऐलान किया जिसमे आप इसको अगर आप खरीदते हैं तो इसके 2023 मॉडल पर आपको 2.70 लाख और न्यू 2024 मॉडल पर पुरे 3.75 लाख रूपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें:- कम पैसों में अधीक फीचर्स का मजा लेने आज ही लाए Nissan Magnite एसयूवी
Tata Safari :- सफारी एक नवाबों की पहली पसंद वली एसयूवी कही जाती हैं जिसमें आपको काई आधुनिक और आरामदायक सुविधाएं मिलती हैं। इसकी कीमत इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम 15 लाख रूपये से शुरू होकर 21 लाख रूपये तक जाती हैं। जिसपर टाटा मोटर्स ने 2024 की बिदाई की खुशी में इसपर पुरे 3.75 लाख रूपये का डिस्काउंट दिया हुआ हैं। लेकीन अगर आप इसके 2023 मॉडल को लेते तो उसपर अभी पुरे 2.70 लाख रूपये तक डिस्काउंट दिया गया हैं जो हैरियर जीतना ही होता हैं।
Mahindra Thar
Thar Roxx के आने के बाद से ही Thar 3 Door की बिक्री में भारी गिरावट देखने मिला हैं। इसी कारण से महिंद्रा ने इसकी कीमत में लाखों का इजाफा कर दिया हैं। इस तीन डोर एसयूवी की कीमत इंडियन मार्केट में 11 लाख रूपये स्टार्ट होकर 14 लाख रूपये एक्स शोरूम पर जाकर थमती हैं।
जिसपर अगर आप इस एसयूवी के 4×2 को लेते हैं तो आपको 1.31 लाख का 4×4 खरीदने पर 1.06 लाख का और इसके Earth Edition लेने पर पुरे 3.06 लाख रूपये तक डिस्काउंट आपको अभी ऑफर किया जा रहा हैं। तो अगर आप भी इसको लेने की सोच रहें हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें:- 2524 की मंथली ईएमआई पर आज ही घर मंगवाए Honda Activa 125 स्कूटर
Volkswagen Taigun
Volkswagen की यह एक ऐसी कार हैं जिसने स्पीड और पावर के मामले में कई धुरंधरों को पछाड़ा हैं। इसकी कीमत इंडियन मार्केट में 11.69 लाख रूपये एक्स शोरूम हैं। जिसपर Year End Sale में आपको 2 लाख रूपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा हैं। यानि अब आपको यह कार एक्स शोरूम 10 लाख रूपये से भी कम की पड़ने वाली हैं। तो अगर आप एक अच्छा स्पोर्ट्स लुकिंग वाली कार लेना चाहते हैं तो इसको एक बार जरुर देखें।
इतना डिस्काउंट मिलने के बाद भी अगर आपका मन नहीं भरा हैं और आपको थोड़ी और छुट की चाह हैं तो इस दिए गए लिंक पर जाकर आगे की जानकारी हासिल करे।
यह भी पढ़ें:- 1.80 लाख के डिस्काउंट पर अपने लिए आज ही लाए Bolero Neo+