Nissan Magnite:- देश में आज के समय में तरह-तरह के कार मौजूद है परंतु बहुत से लोग बेसब्री से Nissan मोटर्स की तरफ से आने वाली Nissan Magnite 2024 कार का इंतजार कर रहे हैं यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको बता दूँ की बाजार में भोपाल मचाने जल्दी कार लांच होने वाली है।
Nissan Magnite का इंटिरियर सुविधा
शानदार इंजन और कम कीमत के साथ आप सभी कोई को इस कार में बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगा। जिसमे आप सभी कोई को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ़्लैट बॉटम स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेंट्रल टनल माउंटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, रियर सीट्स के लिए अजस्टेबल हेडरेस्ट और फ़्रंट सीट्स के लिए फ़िक्स हेडरेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Nissan Magnite का इंजन परफामेंस
अगर हम इस कार के पावरफुल इंजन की बात करे तो कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस कार को 100 Bhp की अधिकतम शक्ति और 160 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करने में मदद करता है। साथ ही यह कार 5-स्पीड मैनुअल, और CVT ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।
Nissan Magnite की कीमत
ये कार की फीचर्स और इंजन को देख अगर आपको लग रहा है की ये कार बहुत ज्यादा महंगी होगी तो आप गलत सोच रहे है। क्योकि कंपनी ने ये कार की किमत मार्केट में मात्र 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इस कार को एक बजट वाली कार बनाती है।
Nissan Magnite का कलर ऑप्शन
इस कार को आकर्षक लुक देने के लिए कंपनी ने इस कार में बहुत से फीचर्स के साथ नई कलर ऑप्शन भी दिए है। जिसमे सनराइज़ कॉपर ऑरेंज (न्यू), स्टॉर्म व्हाइट, ब्लेड सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक, पर्ल व्हाइट, फ़्लेयर गार्नेट रेड और विविड ब्लू जैसे और बहुत से नए कलर को शामिल किया है।
इसे भी पढ़े:-
अच्छा खाश डिस्काउंट के साथ Hyundai Creta बिक रही हैं मार्केट, जल्द देखें नहीं होगी देर
फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लग्जरी इंटिरियर के साथ आई न्यू Maruti WagonR कार
40 Km की माइलेज और सस्ती कीमत पर आज ही लाए Hyundai Santro
Luxury सेगमेंट में Toyota ने लॉन्च किया न्यू जेनरेशन Toyota Camry कार
Dzire को पछाड़ने टाटा मार्केट में लेकर आ रही हैं न्यू Tata Tigor कार