Bajaj Rs200: Bajaj Rs200 ये बाइक को तो आप जानते ही होंगे क्योकि ये बाइक पिछले बहुत सालों सी इंडियन मार्केट में अपना नाम बना रही है और इसके साथ ही ये बाइक को लोग बहुत पसंद भी करते है। इसको देखते हुए कंपनी ने ये बाइक में कुछ बदलाव किये है।
Bajaj Rs200 Price
Bajaj Rs200 की अगर हम कीमत की बात करे तो कंपनी Bajaj Rs200 की कीमत मात्र 1.5 लाख रूपये रखने वाली है। जो की इस बाइक के शानदार फीचर्स के सामने कुछ भी नहीं है।
Bajaj Rs200 Features
Bajaj Rs200 में कंपनी ने बहुत से फीचर्स का उपयोग किया है। जिसमे ट्रेलिस फ्रेम, 41mm फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, 17 इंच के अलॉय व्हील, 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, 230mm रियर डिस्क ब्रेक, असिस्टेंट स्लिपर क्लच, दो राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट और रेन) और पावर सॉकेट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
बाइक का नाम | Bajaj Rs200 |
Bajaj Rs200 Price | कीमत मात्र 1.5 लाख रूपये |
Bajaj Rs200 Features | 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, 230mm रियर डिस्क ब्रेक, असिस्टेंट स्लिपर क्लच |
Bajaj Rs200 Design | डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप और टेल लाइट, 41mm फ्रंट फोर्क |
Bajaj Rs200 Engine | 199.5cc का SI 4-valve liquid-cooled DTS-i इंजन |
Bajaj Rs200 Design
Bajaj Rs200 में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप और टेल लाइट, 41mm फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और 17 इंच के अलॉय व्हील जैसे और बहुत से फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये बाइक बाकी सभी बाइक से अलग दिखती है।
Bajaj Rs200 Engine
Bajaj Rs200 में कंपनी ने 199.5cc का SI 4-valve liquid-cooled DTS-i इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये 24.1 bhp की पावर और 19.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और इसके साथ ही ये बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
Also Read: Maruti Suzuki Jimny के बाद Maruti Suzuki Jimny Ev आ रहा है मार्केट में तहलका मचाने
Also Read: MG मोटर्स एक बार फिर इंडियन मार्किट में अपना दबदबा बनाने ला रहा है MG Marvel X