Hero Electric AE-3 Scooter: भारत में सबसे लोकप्रिय दो पहिया निर्माता कम्पनी हीरो अब 3 पहिया गाड़िओ का भी निर्माण करने लगी है। हीरो कंपनी ने अपनी नयी 3 पहिओ वाली इलेक्ट्रिक बाइक/स्कूटर को रिवील कर दिया है। उम्मीद है की इस गाडी को भारत में लोगो द्वारा खूब पसंद ख़रीदा जायेगा।
हीरो की तरफ से आ रही इस 3 पहिया इलेक्ट्रिक बाइक/स्कूटर का नाम Hero Electric AE-3 Scooter है। इसमें आगे की तरफ 2 पहिये और पीछे एक पहिया लगाया गया है। Hero Electric AE-3 Scooter में आपको बढ़िया-बढ़िया फीचर्स के साथ एक लम्बी रेंज भी मिलने वाली है। चलिए जानते है कब तक ये बाइक/स्कूटर भारत में लॉन्च होगी और क्या फीचर्स के साथ मिलेगी…!
Hero Electric AE-3 Scooter की कीमत
अगर बात Hero Electric AE-3 Scooter की कीमत की करें तो अभी तक कंपनी या ऑफिसियल की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं आयी है, लेकिन अनुमान लगाया गया है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.20 लाख से लेकर 1.50 लाख एक्स-शोरूम तक हो सकती है।
Hero Electric AE-3 Scooter की रेंज
Hero Electric AE-3 Scooter में एक 4.5 Kwh का बैटरी पैक लगाया गया है, जिससे की इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर के आस-पास की रेंज दे दिया करेगी। वही अगर स्पीड की बात करें तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक दौड़ा सकते है।
Read Also:- Rivot Nx 100 का नया अवतार 250 km रेंज के साथ तहलका मचा रही है मार्केट में, कीमत सिर्फ इतनी
Hero Electric AE-3 Scooter के फीचर्स
Hero Electric AE-3 Scooter में आपको नए ज़माने मि मिलने वाले सभी फीचर्स दिए गए है, इस स्कूटर में आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई, जीपीएस सिस्टम, एसएमएस अलर्ट, टाइमर घड़ी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट और रिमोट स्टार्ट जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
Hero Electric AE-3 Scooter का डिज़ाइन
वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ड्यूल स्टैंड, साइड मिरर, डिजिटल इंडिकेटर, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, बेकलाइट, रिवर्स पार्किंग जैसे कई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलने वाले है।
Read Also:- TVS Jupiter यहाँ मिल रहा है मात्र 35000 में, देखे कैसे बना सकते है अपना
Hero Electric AE-3 Scooter में मिलने वाला बैटरी
Hero Electric AE-3 Scooter में हीरो कंपनी ने 4.5 Kwh की लिथियम आयन बैटरी क इस्तेमाल किया है। साथ ही इस बैटरी से एक 3 kw का मोटर को भी जोड़ा गया है, जिससे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहिया घूमता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric AE-3 Scooter में लगे बैटरी को फुल चार्ज होने में कुल 5 घंटे का समय लगता है।