Honda Amaze: Honda अब Hyundai की सेडान कार Verna की इंडियन मार्केट से छुट्टी करने अपनी न्यू सेडान कार Honda Amaze को लॉन्च करने वाली है। तो आइए इस आर्टिकल से जानें इस कार की डिटेल।
न्यू 2024 Honda Amaze का स्टाइलिश डिज़ाइन
न्यू आगामी सेडान कार Honda Amaze का अगर हम डिजाइन की बात करें तो इसमें आपकों स्टाइलिश ग्रिल मिलता हैं जिसमे Honda कंपनी का 3D लोगो देखने मिलता हैं। नीचे में टर्न इंडीकेटर के साथ शार्प बंपर दिया गया हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट सेटअप मिलता हैं जिसका डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लगता हैं और इस कार को और भी आकर्षित बनाता हैं।
न्यू 2024 Honda Amaze का इंटिरियर
2024 के Honda Amaze की इंटिरियर की बात करें तो इसमें आपकों सिंगल सिंगल दो स्मार्ट स्क्रीन मिलता हैं। इसके डैश बोर्ड पर एक प्रीमियम लेदर फिनिश भी मिलता हैं जो इस कार को लग्जरी बना देता हैं। इसके अलावा इसके इंटिरियर में आपकों लेदर फिनिश स्टाइलिश सीट्स, रेयर एसी वेंट जैसे फीचर्स देखने मिलता है।
Honda Amaze कब होगी इंडिया में लॉन्च
इस न्यू सेडान कार Honda Amaze को इंडियन मार्केट में हौंडा 2024 चार दिसंबर को लॉन्च करने वाली हैं। इस सेडान कार को हौंडा Maruti की न्यू Dzire और Hyundai की Verna जैसी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च करने वाली हैं।
Honda Amaze की कितनी होगी कीमत?
इंडियन मार्केट में Honda अपनी नई सेडान कार Honda Amaze को 10 से 12 लाख रूपये एक्स-शोरुम की कीमत रखने वाली हैं। और अगर होंडा इस सेडान कार को भिन्न भिन्न वैरिएंट में लॉन्च करेगा तो कीमत बढ़ भी सकता हैं।
यह भी पढ़ें:-
केवल 29,000 रूपये के डाउन पेमेंट में अपने घर लाएं Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी
Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत मात्र 89,999 रुपये से शुरू
Royal Enfield अपनी नई बाइक को करेगी 25 नवंबर को लॉन्च,जाने बाइक की डिटेल
3 लाख के Discount के साथ अपने घर लाएं Maruti Invicto सेवन सीटर एसयूवी
Duke 250 की ऐसी तैसी करने Hero लेकर आ रहा हैं Hero Xtreme 250R बाइक