Honda Livo:- भारतीय बाजार में इन दिनों बाइक का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते बाजार में बाइक की डिमांड बढ़ती जा रही है। Honda कंपनी भारत की मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है जो आए दिन शानदार फीचर्स वाली बाइक लॉन्च करती है। आज हम आपको Honda की शानदार बाइक Honda Livo के बारे में बताएंगे।
Honda Livo की कीमत
Honda Livo अपने लाजवाब फीचर्स और इंजन पावर की मदद से मार्केट में TVS Rider जैसी बहुत सी तगड़ी बाइक को कड़ी टक्कर देगी। साथ ही Honda Livo की कीमत कंपनी ने मात्र ₹ 65,999 रूपये एक्स शोरूम रखी है। कम कीमत की वजह से ये बाइक को मिडिल क्लास युवक भी बहुत आराम से खरीद लेगा।
Honda Livo की धांसू फीचर्स
Honda Livo की अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें असिस्ट और स्लिप क्लच, रेसिंग ग्राफिक्स सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS, कंफर्ट रीडिंग डबल क्रैडल चेसिस जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Honda Livo की इंजन और पावर
Honda Livo में आपके अच्छे सफर के लिए कंपनी ने इसमें 109.51cc का पावरफुल इंजन का उपयोग किया है। जो की इस बाइक को 15.31 PS का पावर 13.9 Nm टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है। साथ ही ये बाइक हमे 65 kmpl से भी ज्यादा की माइलेज बहुत से आराम से दे देता है।
Honda Livo की शानदार डिज़ाइन
कंपनी ने Honda Livo के आकर्षक डिज़ाइन के लिए कंपनी ने इस बाइक में हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ड्यूल राइडिंग मोड, ऑल-LED हेडलैंप, हेडलाइट और टेल लाइट जैसे और बहुत से शानदार और आकर्षक फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Honda Livo का कलर ऑप्शन
Honda Livo में आप सभी को एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, ब्लैक और मैट क्रस्ट मेटैलिक जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है। जो की इस बाइक पर बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है।
यह भी पढ़ें:-
499 रूपए की कीमत पर इस दशहरा Hero Splendor Plus को लाये घर
फ्यूचरिस्टिक डिजाईन के साथ बजट कीमत पर आई न्यू Hero Xoom 160
इस महा पर्व के शुभ अवसर पर Bajaj Pulsar NS 200 को बनाए अपना