Yamaha Bikes: यामाहा की बाइक्स को भारतीय बाजार में ग्राहक काफी पसंद करते है, और इन सभी में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बाइक है R15 जिसे लोग कुछ जायदा ही पसंद करते है। और अब तक कंपनी इस दमदार बाइक के काफी वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किये है, और एक बार फिर कंपनी ने अपनी इस दमदार बाइक का एक और नया वेरिएंट पेश कर दिया है।
तो हम बात कर रहे है New Yamaha R15M Carbon Edition की जिसे कम्पनी ने भारतीय बाजार में पेश कर दिया है, ये बाइक बाजार में आते ही ग्राहकों के दिल पे राज कर रही है। इस बाइक की लुक और फीचर्स लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। आइये जानते है क्या फीचर्स है इस बाइक में जो लोग इसके दीवाने हो रहे है।
New Yamaha R15M Carbon Edition की कीमत
New Yamaha R15M Carbon Edition की कीमत की बात करे तो ये बाइक आपको 1.96 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध मिल जाएगा।
New Yamaha R15M Carbon Edition के धांसू फीचर्स
New Yamaha R15 Carbon Edition की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको कई दमदार और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर, एलइडी डिस्पले, अलार्म, टाइमर घड़ी ,डिजिटल कंसोल, एसएमएस अलर्ट, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट ,एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Read Also:- आ गई Yamaha Nmax 155 स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स के साथ, OLA को मुहतोड़ जवाब देने
New Yamaha R15M Carbon Edition का पावरफुल इंजन
New Yamaha R15 Carbon Edition की इंजन की बात करे तो इस बाइक में पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया ही जो 155 cc का होगा, और ये इंजन 10,000 Rpm पर 18.1 bhp की पावर और 7,500 Rpm 14.2nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। और इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।
New Yamaha R15M Carbon Edition का माइलेज
इस बाइक की माइलेज की बात करे तो New Yamaha R15M Carbon Edition में आपको 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा।
Read Also:- TVS Norton V4CR की कीमत सुनकर आपके दिमाग का उड़ जायेगा फ्यूज, इतने कीमत में आ जाएगी 2 Safari!