Kia EV9 Testing: भारत में इलेक्ट्रिक कार की मांग और बिक्री को देखते हुवे Kia कंपनी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार EV6 के अब EV9 को लॉन्च करने की तयारी कर रही है। हाल ही में भारत की सडको पे Kia कम्पन की Kia EV9 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है की Kia EV9 भारत में अगले महीने या अप्रैल तक लॉन्च हो सकती है।
Kia EV9 की कीमत
Kia EV9 को भारत में जल्द ही कुछ महीनो के अंदर लॉन्च किया जायेगा और उम्मीद है की ये कार Kia EV6 से थोड़ी मेहेंगी होगी। Kia EV9 को भारत में 75 लाख से लेकर 90 लाख तक के बिच में लॉन्च किया जा सकता है। हलाकि अभी तक कोई भी जानकारी ऑफिसियल या कंपनी की तरफ से नहीं आयी है।
Kia EV9 के वेरिएंट
अन्य देशो में Kia EV9 को 3 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमे आपको अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग पावर और मोटर मिल जाता है।
- सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव (RWD) एंट्री-लेवल वेरिएंट
- डुअल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट
- बेस वेरिएंट (छोटी बैटरी पैक के साथ)
ग्लोबल लेवल पर, EV9 तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ मौजूद है, जिसमें एक सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव (RWD) एंट्री-लेवल वेरिएंट जिसमें 76.1kWh बैटरी, एक 99.8kWh बैटरी वेरिएंट और एक डुअल-मोटर RWD वेरिएंट है जिसमें 379bhp का पावर आउटपुट और 450 किमी की रेंज मिलती है. बेस वेरिएंट छोटी बैटरी के साथ 358 किमी और बड़ी बैटरी के साथ 541 किमी की रेंज देने में सक्षम है.
Read Also:- Mahindra ने लॉन्च किया अपना नया Flex Fuel SUV कार, मिलेगी दमदार माइलेज और परफॉरमेंस
Kia EV9 की बैटरी
जैसा की आपको पता है की Kia EV9 तीन अलग-अलग वेरिएंट में आते है, इसलिए हर एक वेरिएंट में आपको अलग-अलग पावर के बैटरी पैक देखने को मिल जाता है।
- सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव (RWD) एंट्री-लेवल वेरिएंट जिसमें आपको 76.1kWh बैटरी पैक मिल जाता है।
- ड्यूल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव (RWD) एंट्री-लेवल वेरिएंट जिसमें आपको 99.9kWh बैटरी पैक मिल जाता है।
- बेस वेरिएंट जो की सबसे सस्ता और कम रेंज देने वाली वेरिएंट है, इसमें आपको 58.3kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है।
Kia EV9 एक बड़ी आकर की SUV है, इसलिए इसमें बड़ी बैटरी भी लगायी गयी है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने पोर्टेबल और फिक्स्ड चार्जिंग ऑप्शन दिए है। Kia EV9 को फ़ास्ट चार्जर की मदद से मात्र 25 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Kia EV9 का प्लेटफार्म
Kia EV9 को कंपनी ने बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में रखा है, इसलिए कंपनी ने इसे अपने सबसे बेस्ट प्लेटफार्म “ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है।
Read Also:- Mahindra Thar Electric का इंतज़ार हुआ खत्म इस दिन होने वाली है लॉन्च, देखे कीमत और फीचर्स
Kia EV9 की रेंज
Kia EV9 में आपको दो अलग-अलग बैटरी पैक का ऑप्शन मिल जाता है। Kia EV9 एक फुल साइज एसयूवी है इसलिए इसमें आपको पहले बैटरी पैक में 450 किलोमीटर का रेंज और दूसरे बैटरी पैक में आपको 540 किलोमीटर तक का रेंज देखने को मिलता है।
Kia EV9 के फीचर्स
Kia EV9 एक आधुनिक ज़माने की कार है इसलिए कंपनी ने इसमें बेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट फीचर्स दिए है। आपको Kia EV9 में फीचर्स के नाम पर लेवल 3 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), नेविगेशन और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का ड्राइवर स्क्रीन, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, सी-टाइप यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल जायेंगे।