युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है ये हीरो की नयी बाइक जाने क्या खाश इस इसमें

Hero Passion Pro Xtec

नया हीरो पैशन प्रो: दुनिया की सबसे जय्दा टूव्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो ने अपनी सबसे फेमस बाइक पैशन को एक नए लुक में लॉन्च करने वाली है। कंपनी दुवारा बोला गया है की न्यू पैशन का लुक देखने में बहुत ही आकर्षित होने वाला है

न्यू पैशन के लॉन्च होते ही पुराणी पैशन प्रो को बंद करदेंगे। क्यों की पैशन प्रो की बिक्री बहुत काम होने लगी थी इसलिए कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा। इसलिए कंपनी अब इस बाइक को न्यू लुक के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी।

बहुत से रिपोर्ट्स ने ये खा है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने ये फैसला लिया है उन्होंने खा है की हम इस बाइक को न्यू लुक देने वाले है। इसके साथ ही इसके फीचर्स और इंजन को भी बेहतर बनाने वाले है।

Hero Passion Pro Xtec

न्यू पैशन में 125cc का इंजन मिलेगा

इस बाइक में अब हमे 124 सीसी का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है। इस बाइक के सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ओप्सन भी दिया है और अब इस बाइक से किक स्टार्ट के ऑप्सन को हटा दिया जायगा।

इस बाइक में नए अपडेट होने के बाद ये बाइक हमको 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी और ट्रैफिक में ये 45 तक का माइलेज दे देगी।

Hero Passion Xtec Engine

इस बाइक का अगर फीचर देखा जाये तो ये बाइक में हमे सभी एक्सटेक फीचर्स के साथ मिलती है। जो फिलहाल स्प्लेंडर (Hero Splendor XTec), ग्लैमर (Hero Glamor Xtec) और पैशन में मिलता हैं और साथ ही इसमें यूएसबी चार्जर, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन और ब्लूटूथ की सुविधा भी मिलती है। भारतीय बाज़ारो में इस बाइक की कीमत 95,000 रुपयों से शुरू होती है।

Share This Article
मैं Ravi Rawani झारखंड से India07 और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे लेख लिखने का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07.in में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version