मारुति कंपनी हर बार अपने छोटे साइज और बेस्ट लुक वाली कारो को लेकर काफी चर्चे में रहती है और साथ ही इन कारो में दमदार इंजन का इस्तेमाल भी किया जाता है। हम सभी को भी इनकी क्यूट दिखने वाली कारे बहुत पसंद आती है। इस समय मारुती कंपनी सबके सामने एक ऐसी कार पेस करने वाली है जिसको देख के ही कस्टमर दीवाने होने वाले है।
मारुति कंपनी ने इस कार का नाम मारुति सुजुकी हसलर रखा है और साथ ही क्यूट लुक, बेस्ट फीचर और दमदार इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। इस कार लो लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कंपनी ने इस कार को इसी साल बाजार में लॉन्च करने वाली है। चलिए जानते है मारुति सुजुकी हसलर के जोरदार फीचर्स के बारे में –
मारुति सुजुकी हसलर की विशेषताएं
मारुति ने हसलर में हम सभी को बहुत से मॉडर्न और स्मार्ट फीचर भी देगी है। ये कार में हम सभी को सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, 360 कैमरा, रियर सेंसर, पावर विंडो, पावर साइड मिरर, एसी, एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, एयरबैग जैसे बहुत से स्मार्ट फीचर मिलने वाला है। जो की सभी कोई को पसंद आने वाला है।
मारुति सुजुकी हसलर का इंजन
कंपनी ने मारुती सुजुकी हसलर में 658CC का बेहतरीन इंजन इस्तेमाल करने वाली है। जो की 52PS की पावर देती है और 51NM का टॉर्क जेनरेट आसानी से केर लेगी और साथ ही हमको 658CC का एक और टर्बो चार्ज इंजन भी दिया जा सकता है। जो की 64PS की पावर के साथ 63NM का टॉर्क भी जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी हसलर कीमत
इस रिपोर्ट में आपको बता दे की अभी तक इसकी कोई फिक्स कीमत नहीं बताई गई है। लोगो द्वारा इसकी कीमत का अंदाज़ा लगया जा रहा है की इसकी कीमत 6.7 लाख रूपए तक होगी।