भारतीय बाजार में आने वाली है Bajaj NS 250 इस बाइक को देख के लोग होने वाले है इसके दीवाने। ये बाइक मार्केट में आते ही KTM जैसी बाइक्स को टक्कर देने वाली है। ये कंपनी अपनी सुपर बाइक्स के लिए बहुत पसंद की जाती है लोग इस कंपनी की सारी बाइक्स को बहुत पसंद करते है।
बजाज अपनी बाइक के लिए बहुत पसंद की जाती है और साथ ही ये कंपनी अब अपनी धांसू बाइक Bajaj NS 250 को भी लॉन्च करने जा रही है। ये बाइक के लॉन्च होते ही ये बाइक मार्केट में तहलका मचाने वाली है और साथ ही कंपनी ने इस बाइक को किलर लुक भी दिया है जिसके कारण ये बाइक बहुत ही शानदार दिखने वाली है। आज हम आपको इस रिपोर्ट में इस बाइक के दमदार फीचर्स और शानदार माइलेज के बारे में बताने वाले है।
Bajaj NS 250 की फीचर्स
अगर हम इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने ये बाइक में हमे फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस इंटरनेट कनेक्टिविटी, अलार्म, टाइमर घड़ी, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर और साइड स्टैंड जैसे बहुत से एडवांस फीचर्स दिए गए है।
Bajaj NS 250 की कीमत
ये बाइक में दमदार और धांसू फीचर्स और किलर लुक होने के बाद भी ये बाइक की कीमत कंपनी ने मात्र 1.50 लाख रूपये की एक्स-शोरूम रखी गई है। जिससे ये बाइक को लोग आसानी से खरीद सकते है।
Bajaj NS 250 की शानदार फीचर्स
इस बाइक में कंपनी ने बहुत से एडवांस फीचर्स दिए हैं। जिसमे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी बहुत से फीचर्स देखने को मिलने वाला है।
Bajaj NS 250 की पावरफुल इंजन
कंपनी ने इस बाइक में 249 सीसी का पावरफुल इंजन दिया है। जो की हमे 24.01 Bhp की पावर पर 25.5 Nm का पिक टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेता है और साथ ही कंपनी ने इसमें 5-स्पीड मैन्यूअल गियरबॉक्स भी दिया है
Bajaj NS 250 की माइलेज और टॉप स्पीड
ये बाइक हमे 50 kmpl का माइलेज आसानी से दे देता है जो की इस बाइक के लिए बहुत ही ज्यादा है और साथ ही ये बाइक हमे 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड भी देती है। जो की इस कीमत में बहुत ही ज्यादा है।
- 331 Km की जर्बदस्त रेंज और लक्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG Windsor EV
- डिजीटल डिस्प्ले और डिस्क ब्रेक के साथ आई TVS Radeon बाइक
- Ola की लैला उड़ाने Honda लेकर आ रही हैं Activa Electric स्कूटर
- Bullet की हवा निकालने मार्केट में आइ TVS Ronin
- Kawasaki ZX10r को मार्केट से निकालने KTM ने लॉन्च किया 1390 Super Duke