सर्दिओ के लिए बेस्ट डिफॉगर फीचर वाले कार: आज कल मार्किट में अनेको कार कम्पनी अपनी बेस्ट से बेस्ट फीचर्स वाले कार लाने में लगी है, लेकिन आज हम एक ऐसी गाडी के बारे में बताने जा रहे है जो की विंटर्स (ठंड) में चलने के लिए बेस्ट डिफॉगर फीचर्स के साथ आती है। डिफॉगर का मुख्य उपयोग विंटर्स (ठंड) में विंडशील्ड पे जम जाने वाले फोग (कोहरे) को हटाने में मदद करती है। ठंड में कार चलाने के लिए ये एक बेहद उपयोगी फीचर है।
पहले ये डिफॉगर वाला फीचर मेहेंगे-मेहेंगे कार कंपनी अपनी प्रीमियम कारो में दिया करती थी, लेकिन आज कल ये फीचर इतना इम्पोर्टेन्ट हो गया है की हर छोटी से छोटी कंपनी अपनी छोटी-छोटी करो में भी देने लगी है। तो चलिए जानते है, की कौन से ऐसे कार है जो कम से कम कीमत में आने के साथ डिफॉगर वाला फीचर देता है।
टाटा टियागो
हमारी लिस्ट की सबसे पहेली कार टाटा की तरफ से आने वाली प्रीमियम सेडान टाटा टियागो है, क्यूंकि इस कार में आपको डिफॉगर वाला फीचर तो मिलता ही है, साथ आपको इसमें सेफ्टी, एडवांस फीचर्स, बढ़िया माइलेज और बढ़िया कीमत पे आती है। इस कार को कंपनी की तरफ से 5.6 लाख एक्स शोरूम कीमत पे बाजार में उपलब्ध है।
रीनॉल्ट क्विड
हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पे उपलब्ध कार रेनाल्ट की तरफ से आने वाली क्विड है, क्यूंकि ये कार बेस्ट फॅमिली कार है जिसमे आपको जरुरत की सभी फीचर्स देखने को मिल जाता है। यह कार भारत में बहुत पसंद की जाती है, क्यूंकि इसका कीमत बेहद कम है। इस को आप सिर्फ और सिर्फ 4.70 लाख रुपए में अपना बना सकते है।
निसान मैग्नाइट
इस लिस्ट में उपलब्ध तीसरे नंबर पे जो गाडी है उसका नाम निसान की तरफ से आने वाली मैग्नाइट है। इस गाडी में एक बढ़िया रोड प्रेजेंस के साथ बढीया फीचर्स भी मिल जाते है, क्यूंकि ये एक एसयूवी कार है। इस कार में सभी फीचर्स मिल जाते है जो की एक प्रीमियम कार में होते है, इस कार की कीमत कंपनी वालो ने मात्र 5.99 लाख एक्स शोरूम रखा है।
मारुती सुजुकी स्विफ्ट
इस लिस्ट में उपलब्ध चौथे नंबर वाला कार बहुत ही प्रसिद्ध है, क्यूंकि इस कार को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। इस कार में हलाकि सेफ्टी थोड़ी कम मिलती है लेकिन फीचर्स से भरपूर होती है ये कार। इस कार की कीमत केवल और केवल 5 लाख एक्स-शोरूम राखी गयी है।
मारुती सुजुकी वैगन-आर
इस लिस्ट में उपलब्धपांचवे नंबर वाला कार एक मोस्ट सेल्लिंग कर है, क्यूंकि इस कार को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। इस कार में भी हलाकि सेफ्टी थोड़ी कम मिलती है लेकिन फीचर्स अच्छे खासे मिल जाते है। इस कार की कीमत केवल और केवल 4.85 लाख एक्स-शोरूम राखी गयी है।