Two Upcoming Diseal Engine SUVS: बहुत टाइम से सभी कंपनियाँ फोर व्हीलर कार को पेट्रोल से चलने वाली बना रही है, लेकिन कुछ टाइम में इंडियन मार्केट में 2 ऐसी कारें आने वाली है जो की डीजल इंजन में इंस्टालेशन किया जाने वाला है और इसके साथ ही दोनों कारें 7 सीटर वेरिएंट में होने वाली है।
आज हम आपको इस रिपोर्ट में ये आने वाले 2 Upcoming Diseal इंजन वाले कारों के बारे में बताने जा रहे है और इसके साथ ही ये दोनों कारें 7 सीटर वेरिएंट में होने वाली है। ये दोनों कारों को आप 2024 के दिसंबर महीने तक मार्केट में देख पाएंगे।
Two Upcoming Diseal Engine वाली SUVs
इंडियन मार्केट में हाल ही में टोयोटा और हुंडई की तरफ से दो दमदार डीजल इंजन वाली कार को लॉन्च किया जाने वाला है। जिसमे से पहली वाली टोयोटा की “फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड” कार है और दूसरी हुंडई की “हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट” ये दोनों कारें 7 सीटर वेरिएंट मै होने वाली है।
Toyota की Fortuner Mild Hybrid
ये कार में कंपनी ने जीडी सीरीज का 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया है जो की इस कार के माइलेज को बढ़ा देता है और इसके साथ ही ये कार के प्रदर्शन को भी अच्छा बनाता है। अगर ये कार के लॉन्च की बात करे तो कंपनी ये कार को 2024 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। ये कार अभी सिर्फ यूरोप में ही बिक रही है और इसके साथ ही ये कार इंडिया के साथ-साथ और भी देशो में लॉन्च की जा रही है।
Hyundai की Alcazar Facelift
हुंडई कंपनी ने अपनी क्रेटा को अपडेट करने के लिए ये “अल्काजार” नाम के नई तीन वेरिएंट को तैयार किया है। कंपनी ने इस कार में बहुत से खास फीचर्स दिए है। जो की इस कार को और सभी कारों से अलग बनाती है। नए कार की इंटीरियर और डिजाइन क्रेटा के जैसी होने वाली है और इसके साथ ही ये कार हम सभी को प्रीमियम अनुभव भी देने वाला है।
ये कार इंडियन मार्केट में आने के बाद टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और सिट्रोएन सी3 जैसी कारों को टक्कर देने वाला है और इसके साथ ही ये कार में हमे 116 PS और 250 Nm वाले 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलने वाला है और कंपनी ने ये कार में 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देती है।
हम उम्मीद करते है की आपको ये Two Upcoming Diseal Engine SUVs वाली रिपोर्ट अच्छी लगी होगी और इसके साथ ही आपको ये रिपोर्ट में बताई गई सारी बातए भी अच्छे से समझ में आई होगी। अगर आपको भी इस तरह की रिपोर्ट पढ़ने में अच्छी लगती है तो आप हमारे इस वेब साईट पर जाने पर आपको ऐसे बहुत से रिपोर्ट देखने को मिल जाएंगे।
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च