Hyundai Creta N Line: हुंडई एक बार फिर से अपनी क्रेता के एक नए वर्जन यानी Creta N Line को लॉन्च करने जा रही है। ये कार हम सभी को 11 मार्च 2024 तक इंडियन मार्केट में देखने को मिल जायगी। ये कार की बुकिंग को भी स्टार्ट कर दिया गई है जो की इंडियन मार्केट में आधिकारिक Dealership पर ही होगी।
ये कार बहुत ही ज्यादा पावरपुल होने के साथ ही बहुत सारे नए फीचर्स के साथ आने वाली है और इसके साथ ही कंपनी ये कार को बहुत ही शानदार स्पोर्टी लुक भी देने वाली है।
Hyundai Creta N Line की बुकिंग
आप ये कार को अपने नजदीकी Dealership के पास जाकर मात्र 25,000 की टोकन राशि के साथ आप इस कार को बुक करवा सकते है जो की ये आपके लिए ये बहुत ही अच्छा डील होने वाला है। ये कार की बहुत जल्द इंडियन मार्केट में डिलीवरी शुरू हो जाएगी। ये कार के लॉन्च होने के बाद भी ये कार में बहुत ही लंबा वेटिंग पीरियड होने वाला है।
Hyundai Creta N Line की शानदार डिजाईन
इस कार में कंपनी ने बहुत से बदलाव किए है जिसको देखने के बाद लोग इस कार के दीवाने होने वाले है। कंपनी ने ये कार में नए कनेक्टेड एलईडी डीआरएल के साथ नई फ्रंट ग्रिल और पीछे की तरफ एक भारी बंपर के साथ एन लाइन बहुत ही स्टाइलिंग दिखेगी और इसके साथ ही ये कार नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील के साथ रेड कैलिपर्स में दिखने वाली है।
Hyundai Creta N Line इंटीरियर और फीचर्स
कंपनी ये कार के इंटीरियर में भी बहुत से बदलाव भी किए है। इस कार में कंपनी ने नई लेदर सीट लगाई है और ये लाल कलर के साथ होने वाली है और इसके साथ इसकी इंटीरियर ब्लैक कलर में होने वाली है। इस कार के फीचर्स बहुत हद तक Hyundai Creta के समान होने वाली है।
अभी वाले Hyundai Creta में कंपनी ने 10.25 इंच का Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट System और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो के साथ ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे बहुत से शानदार फीचर्स दिए है और इसके साथ इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और एंबियंट लाइटिंग के साथ हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और Premium साउंड System भी दिया गया है।
- सस्ती हुई Hero Xtreme 160R, 60 की माइलेज और 130 की टॉप-स्पीड के साथ कीमत मात्र 16,000
- सेंसर Key फीचर्स के साथ मार्केट में दाखिल होने वाली है न्यू 2024 Yamaha RX 100 बाइक
- Bajaj Pulsar N150 को सालों बाद मिला अपडेट, कंपनी ने जोड़ दिए कई शानदार फीचर्स
- धांसू फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी Bajaj Discover 150, जाने इसकी खासियत
- अतरंगी डिजाइन के साथ इंडियन मार्केट में उतरी Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक