OLA S1X:- Ola कंपनी को तो आप बहुत अच्छे से जानते होंगे क्योकि ये कंपनी इंडिया में अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए जानी जाती है। इसमें इस्तेमाल किये किये गए धांसू फीचर्स और दमदार बैटरी की वजह से इसे सब खूब पसंद करते है। आज में आपको Ola S1X पर मचे लूट के बारे में बताने वाला हूँ।
OLA S1X की कीमत
OLA S1X की कीमत कंपनी ने मात्र Rs. 1 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। इस स्कूटर के धांसू फीचर्स और दमदार पावर को देख सब इसके दीवाने भी होने वाले है और इसके साथ ही इतनी कम कीमत की वजह से ये स्कूटर को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा।
OLA S1X के धांसू फीचर्स
OLA S1X में कंपनी ने 5 इंच की डिस्प्ले, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, LED हैडलाइट, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूजर कंट्रोल, राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट और ट्यूबलेस टायर, डिजिटल ऑटो मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड, कंफर्टेबल सीट, बेहतरीन हैंडलिंग, ABS और क्रूज कंट्रोल और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस स्कूटर में देखने को मिलने वाला है।
OLA S1X की दमदार इंजन और रेंज
OLA S1X में आप को 4kwh की बैटरी पैक के साथ बहुत पावरफुल मोटर देखने को मिलेगा। जो की ये स्कूटर को 18Bhp की पावर और 17NM का पिक टार्क जेनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह स्कूटर हमे 160 किलोमीटर तक की शानदार रेंज भी बहुत आराम से दे देता है।
यह भी पढ़ें:-
ABS और Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुई Bajaj CT 110 X
महीने भर की कमाई पर अपने घर लेकर आये KTM Duke 250