Hyundai Creta: अगर आप इन दिनों आपने काम को लेकर या फैमिली के लिए एक कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बहुत बढ़िया मौका हैं। क्यूंकि Hyundai की सबसे प्रसिद्ध कार Creta को Tax Free कर दिया गया हैं। जिसमे आप आराम से 1.40 लाख रूपये तक की बचत कर सकते हैं।
Hyundai Creta की कीमत और Tax Free का फायदा
Hyundai Creta की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रूपये हैं। जिसका अगर आप न्यू मॉडल और अलग वैरिएंट खरीदते हैं तो कीमत में बढ़ोतरी भी देखने मील सकता हैं। लेकीन अब एक नया उपाय ढूंढ लिया गया हैं।
जिसमें अगर आप इस कार को CSD से खरीदते हैं तो आपको किसी प्रकार का टैक्स नहीं भरना होगा। जिसमे आप आसानी से 1.40 लाख रूपये तक की बचत कर सकते हैं। और अगर आप थोड़ा और पैसों की बचत करना चाहते हैं तो इस Link पर क्लिक करें।
Hyundai Creta का दमदार इंजन पावर
Hyundai Creta में आपकों 1.5 लीटर पैट्रोल इंजन मिलता हैं। जिसे FWD ड्राइवचेन से जोड़ा गया हैं। जिससे यह लाज़वाब कार 115 Bhp का पावर और 148 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं।इस इंजन की सहायता से यह कार एक लीटर पेट्रोल में 20 Kmpl तक का माइलेज देखने मिलता हैं।
Hyundai Creta का क्लासी फीचर्स
Creta को Hyundai ने 2024 की लेटेस्ट और क्लासी फीचर्स से लैस किया हैं। जिसमें आपकों कलर स्पीडोमीटर के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजीटल इन्फोमेंट सिस्टम मिलता हैं। सिंगल ग्लास सनरूफ, Premium Piping सीट्स जेसे फीचर्स मिलता हैं। जो आपके सफर को और भी खुशहाल और आरामदायक बन देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
200 Km की रेंज और आम आदमी के बजट में आने वाली है Evoke Urban S
Royal Enfield का अब खेल खत्म, आ रही है Zontes S350 स्पोर्ट्स, जाने क्या है इसमें आपके लायक
Kawasaki को उसकी नानी याद दिलाने इंडियन मार्केट में उतरने वाली है Ducati Streetfighter V4
कम कीमत और 60 की माइलेज के साथ आई न्यू 2024 Bajaj Pulsar RS200 बाइक
ज्यादा माइलेज और 125cc का दमदार इंजन के साथ आई न्यू TVS Raider iGO बाइक
650 cc का दमदार इंजन और कहर ढाने वाला लुक के साथ आई Kawasaki Versys 650 बाइक