Tata Punch: Tata की कार भारत में एक सुरक्षा और मजबूती का प्रतीक हैं। Tata ने अपनी 2024 की Tata Punch की न्यू अपडेटेड मॉडल को पेश कर दिया हैं। जो आपको CNG और पेट्रोल दोनो इंजन के साथ मिलता हैं। इस कार को खरीदना अब सब्जी खरीदने जितना आसान हो चुका हैं। इसका कारण Tata की और से पेश की गई इस कार की फाइनेंस प्लान हैं जिसकी जानकारी अभी हम देंगे। तो आइए जानते हैं।
Tata Punch का परफॉमेंस पावर और इंजन
Tata भारत में अपनी परफॉमेंस और मजबूत के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं।Tata Punch में आपकों 1.2 लीटर 3 सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का ऑफर किया जाता हैं। जिससे आपको यह कार उच्च परफॉमेंस और 150 केएमपीएच की टॉप स्पीड निकाल कर देती हैं। इसके अलावा यह आपको 26 Kmpl तक का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Tata Punch के स्टाइलिश फीचर्स
Tata के भीतर कई एडवांस और स्टाइलिश फीचर्स का उपयोग किया गया हैं। जिसमें आपकों एबीएस के साथ ईबीडी, रेन और हैडलाइट स्मार्ट सेंसर, ट्रेक्शन प्रो मोड, रेयर पार्किंग सेंसर, एनालॉग और डिजिटल दोनो तरह के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का विकल्प इसमें दिया गया हैं। टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो कार प्ले सिस्टम, फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें मिलता हैं। जिससे आपका सफर और भी आरामदायक और कुशल मय हो जाता हैं।
यह भी पढ़ें:- Range rover को गिल्ली जैसा उछल देगी फ्यूचरिस्टिक फीचर्स वाली Hyundai Ioniq 9, जाने फुल डिटेल
Tata Punch की कीमत
Tata की यह कार भारत की पहली ऐसी कार हैं जो इतने सस्ते कीमत पर कार को इतना अधिक सुरक्षित और एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं। इस कार की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 5.93 लाख रूपये से शूरू हो जाती हैं। परंतु आप इस कार का टॉप मॉडल को देखते हैं तो इसकी कीमत 9.95 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक पड़ती हैं। अगर आप इन दोनों अपने लिए अच्छी कार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Tata की Punch अच्छी साबित हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- 33.85 Kmpl की माइलेज और प्रीमियम फीचर्स के साथ आई Renault Kiger, कीमत आपके बजट में
Tata Punch का EMI फाइनेंस प्लान
यदि आप इस कार को लेना चाहते हैं और आपके पास प्रयाप्त पूंजी नहीं हो पा रही हैं तो आपके लिए Tata ने इस कार का फाइनेंस प्लान को निकाल हैं। जिसमें आप केवल 1.3 लाख रूपये का डाउन पेमेंट करके जो इस कर का 25% बनता हैं। जिसके बाद आपको इसके लिए बाकी बचे अमाउंट का लोन करवाना होगा जिसके बाद आप इसके लिए 5 वर्षो तक 8500 रूपये तक मंथली EMI भरना होगा। जिसके बाद इस कार को खुशी खुशी अपने घर लेकर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Kia की इस कार के इंटीरियर और पावर की डिटेल जान Hyundai और Tata को जाओगे भूल
- स्पोर्ट्स बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 मिल रही है सिर्फ 30,000 में, जल्द जाने ऑफर डिटेल
- 1 लाख 60 हजार की जबरदस्त डिस्काउंट के साथ Tata दे रही है Tata Harrier एसयूवी
- KTM उसकी जगह दिखाने नये कलर ऑप्शन में आई Harley-Davidson X440, जाने कौन सा है रंग
- सिंगल चार्ज में 175 KM की रेंज के साथ ईवी मार्केट पर कब्ज़ा करने आई Oben Rorr EZ ईवी बाइक
- Tata Punch को सिर्फ 1.3 लाख की कीमत में लाए घर, 26 की माइलेज के साथ किस्त सिर्फ?