Tata Curvv: टाटा की नई कार Tata Curvv इस अगस्त 2024 में लॉन्च होने जा रही हैं। इस कार के चर्चे आज पूरे भारत में चाल रहें हैं। इस कार की कीमत कम फीचर्स तो बवाल के हैं। जिसको देख अच्छे अच्छे कंपनी के सिट्टी-पिट्टी गुल हो चुकीं हैं।
Tata Curvv के फीचर्स
इंडिया की आगामी लेटेस्ट कार Tata Curvv में आपकों LED ड्यूल अटैच टेल लैंप्स, LED हेड लाइट, पैरानोमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक सेंसर टेल गेट ओपन सिस्टम, पावर गेट, 12.3 इंच का सिनेमेटिक टच स्क्रीन, मल्टीपल वॉइस असिस्टेंट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, iRA कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, पुश डोर हैंडल्स, R18 अलॉय व्हील्स के साथ ऐरो इंसर्ट्स, मल्टीपल मूड लाइटिंग सिस्टम जैसे लग्जरी फिचर्स आपकों इस टाटा कर्व में मिलने वाली है।
Tata Curvv इंजन
Tata Curvv में आपकों 1498 cc का इंजन मिलता है। जिसके कारण यह कार 114 bhp का हॉर्स पावर के साथ 225 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सफल होती हैं। यह कार आपकों 24 से 27 किलोमीटर की माइलेज निकाल कर देती हैं।
Tata Curvv की कीमत
Tata Curvv की ऑन रोड कीमत लॉन्च होने के बाद 15 लाख रूपये तक होने की संभावना जताई जा रही हैं। यह कार इंडिया में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाटा इसे लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें:-
Hero ने लॉन्च किया 2 इन 1 कन्वर्टिबल ईवी स्कूटर cum रिक्शा, जाने कीमत और रेंज
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hummer EV के रेंज और फीचर्स जान हो जायेंगे पागल
इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में हड़कंप मचाने MG लेकर आ रही है MG Cloud EV