Hyundai Exter: Hyundai Exter: इंडियन मार्केट में कब्जा कर के बैठी Maruti Suzuki की Swift का धंधा बंद करने Hyundai ने अपनी नई कार Hyundai Exter को बजट कीमत पर एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी का कम कीमत वाली जोरदार कार खरीदना चाहते हैं तो Hyundai Exter एक टॉप क्लास ऑप्शन हो सकती हैं।
Hyundai Exter का इंजन और पावर
Hyundai Exter को एक पावर फुल कार बनाने के लिए इसमें 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं जिसके कारण से यह कार 88 Bhp का हॉर्स पावर और 116.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं। इस कार के इंजन को 5 स्पीड MT और 5 स्पीड AMT गियर बॉक्स के साथ पैंडल सिफ्टर से लैस किया गया हैं।
Hyundai Exter की कीमत
अगर आप भी एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और आपको एक कम कीमत वाली सनरूफ के साथ आने वाली कार को लेना हैं तो आपके लिए Hyundai की नई लॉन्च कार Hyundai Exter एक बेहतरीन विकल्प बन सकती हैं जिसकी एक्स शोरूम कीमत इंडिया में मात्र 5.90 लाख रूपये से शुरू हो 9 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती हैं।
Hyundai Exter के जर्बदस्त फीचर्स
Hyundai की इस बजट वाली कार Hyundai Exter में हमे सिंगल ग्लास सनरूफ, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, 4.3 इंच का TFT डिजीटल ड्राइवर क्लस्टर, ड्यूल अटैच एलईडी DRLs, एलईडी हेड लाइट, 3D प्रोजेक्टर कनेटिंग टेल लाइट जैसे फीचर्स देखने मिलता हैं।
Hyundai Exter के वैरिंट
इस कार के Hyundai ने पुरे पांच वैरिएंट को लॉन्च किया है EX, S, SX, SX(O) और SX (O) Connect।
Hyundai Exter किसको दे रही हैं टक्कर
Hyundai की नई लॉन्च हुईं Hyundai Exter मार्केट में Maruti Suzuki की Swift, S-Presso, Tata Punch, Alto K10 जैसी कारों को टक्कर दे रही हैं।
Hyundai Exter का कलर ऑप्शन
इस लाज़वाब कार में हमें आठ लग्जरी कलर ऑप्शन मिलता हैं: Abyss Black knight, Atlas white dual tone, Starry night, Fiery Red, Taitan Grey, Ranger Khaki, Cosmic Blue, और Atlas White
Hyundai Exter का माइलेज
Hyundai की नई लॉन्च हुई कार Hyundai Exter एक लीटर ईंधन में हमें 27.2 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Creta की रातों की नींद उड़ाने आई न्यू Citroen Aircross कार
35 Kmpl के माइलेज के साथ आई न्यू Maruti Suzuki Alto K10 कार
आइए जानें Highly 5 Bike Sale In India है कौनसी
दमदार पावर के साथ मार्केट में बावल मचा रही Kia Carens कार
32.8 Km का माइलेज के साथ मिडिल क्लास की पहली पसंद बनी Maruti Suzuki Swift CNG