Skoda Kodiaq:- Skoda Kodiaq के शानदार फीचर्स और कम कीमत को देख सब कोई इस कार के दीवाने बन गए है। इसको देखते हुए कंपनी ने इस कार में थोड़े से बदलाव किया है। तो आज में आपको इस रिपोर्ट में ये कार के शानदार फीचर्स, कीमत और धांसू इंजन के बारे में बताने वाला हूँ।
Skoda Kodiaq Price
Skoda Kodiaq कंपनी ने इस कार की कीमत मात्र Rs 11 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। इस कार के धांसू फीचर्स और दमदार इंजन को देख सब कोई इसके दीवाने होने वाले है और साथ ही कम कीमत होने की वजह से ये कार को बहुत से लोग खरीदने भी वाले है।
Skoda Kodiaq Features
Skoda Kodiaq में आपको LED हैडलेम्प और टेमललेम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, ABS, EBD, हेड्स-अप डिस्प्ले और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 8-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।
Skoda Kodiaq Engine
Skoda Kodiaq में कंपनी ने 1 लीटर के टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये कार को 125 बीएचपी की पावर और 177 एनएम का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह कार हमे 24 kmpl का शानदार माइलेज भी दे देता है। इस कार का इंजन 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:-
Brezza का खेल खल्लाश करने आई Hyundai की बावल कार Venue
Tata Curvv की सिट्टी-पिट्टी गुल करने मारूति ने लॉन्च किया Maruti Fronx
Kia Saltos की बिक्री गिराने आ रही हैं न्यू MG Astor Facelift
Fortuner की रंगदारी निकालने Tata ने लॉन्च किया न्यू Tata Safari, फीचर्स में है सबका बाप