Tata Safari: Tata ने सभी एसयूवी की हेकड़ी निकालने के लिए अपनी नई एसयूवी Tata Safari को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसमें टाटा ने भर भर कर फीचर्स को ऐड किया है। इस एसयूवी का मुक़ाबला भारत में टोयोटा की फॉर्च्यूनर से होने वाली हैं।
Tata Safari के फीचर्स
Tata ने इस एसयूवी में जलवा जलाल कर देने वाले फीचर्स को इंस्टाल किया है जिसमे आपकों ऑटो एलईडी हेड लाइट, ऑटो एलईडी टेल लाइट, E स्टार्ट एंड ऑफ सिस्टम, TILT- टेलीस्कोपिक स्टेरिंग, ऑटो रेन सेंसर वाइपर, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 31.23 इंच का इंफोमेंट सिस्टम के साथ वायर लेस एंड्रॉयड ऑटो चार्जिग सिस्टम, Alexa के साथ ओर भी अनेक वॉयस एसिस्टेम्ट, एक्सीडेंट सेफ्टी के खातिर इसमें आपको 7 एयर बैग्स मिलते हैं, पैरानोमिक सनरूफ जिसे आप वॉयस कमांड पर भी खोल सकते हैं, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक Terrain मोड्स जैसे जलवा जलाल कर देने वाले मजेदार फीचर्स आपको इस एसयूवी में मिलता हैं।
Tata Safari की कीमत
इस मजेदार न्यू टाटा सफारी एसयूवी को आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपना बजट कम से कम 20 से 27 लाख रूपये का रखना होगा। तभी आप इस एसयूवी को खरीद पाएंगे।
Tata Safari इंजन और पावर
इस एसयूवी में टाटा ने Fortuner को उसकी औकात दिखाने के लिए 2.0 लीटर KYROTECH टर्बो डीजल इंजन को इंजेक्ट किया है। जिससे यह एसयूवी 170 PS का हॉर्स पावर के साथ 350 NM का टॉर्क पैदा करती हैं। वही यह एसयूवी अपनी पावर से 180 Kmph की रफ्तार से भाग सकती हैं।
Tata Safari का माइलेज
यह टाटा की एसयूवी फीचर्स के मामले में जितना शानदार है उतना ही माइलेज के मामले में भी क्यूंकि यह एसयूवी एक लीटर में आपकों 16.30 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Tata Safari का कलर ऑप्शन
इस एसयूवी को आगर आपको किसी रंग में पसंद नही आता है तो टाटा ने उसका जुगाड़ा लगाने के लिए इसमें आपको 6 प्रिमियम कलर ऑप्शन दिया है जिसमें आपको कॉस्मिक गोल्ड, ग्लेटिक सफायर, स्टेलर फ्रॉस्ट, सुपरनोवा कॉपर्स, ओवरों ब्लैक, लूनर स्टेट मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
अगले हफ्ते टाटा Alto के दाम पर लॉन्च करने जा रही हैं Tata Curvv, जानें सबकुछ
जबरदस्त फीचर्स वाली MG Windsor Ev को देख उड़ने वाले है सबके होश
Tata Harrier की बिक्री गिराने गजब के फीचर्स के साथ आई न्यू Mahindra XUV 700
Creta की पापड़ी उखाड़ने आ गई Nissan की नई Nissan Magnite कार
बिजली की रफ्तार से बिक रही Maruti की नई कार Swift 2024, जानें डिटेल