Toyota Urban Cruiser EV: डीजल और पेट्रोल के बाद अब टोयोटा अपने पैर इलेक्ट्रिक कार की और भी धीरे धीरे अब बढ़ने शूरू हो चुके हैं। टोयोटा ने अपनी नई और पहली इलेक्ट्रिक कार Urban Cruiser EV का लुक मार्केट के सामने पेश कर दिया हैं। जिसमें आपको रेंज 690 किलो मीटर से अधिक की मिलने वाली हैं और सुविधाओ की तो बात ही मत कीजिए। तो अब आपको भी इंतजार नहीं कराते हुए चलते हैं इसके डिटेल की तरफ ।
Toyota Urban Cruiser EV का Launch Date
अगर आप इस इलेक्ट्रिक की आगमन की बात करें तो इसकी टोयोटा इंडियन मार्केट में 2025 के दशहरा या दीपावली के अवसर पर लॉन्च कर सकता हैं। इसके अलावा इसको टोयोटा 2025 में भारत मोबिलिटी शो में इसे शामिल करेगा। तो वहा भी इसकी सभी और वैरिएंट को आप देख पाएंगे।
Toyota Urban Cruiser EV का डिजाईन
इस आगामी इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन के बारे में अगर आप खुल कर जानें तो आपको इसका डिजाइन मारुति सुजुकी की eVX जैसी मिलने वाली हैं। जिसमें कुछ मेजर बदलाव किए गए हैं जैसे की न्यू स्टाइलिश कनेक्टिंग एलईडी लाइट के साथ एलईडी DRLs, कार के फ्रंट टायर के ऊपर के हिस्से में कार का चार्जिंग पोर्ट, न्यू डिजाइन बंपर, ड्यूल टोन कलर बॉडी मिलता हैं वही इसके बैक की बात करें तो इसमें कनेक्टिंग एलईडी टेल लाइट के साथ एलईडी स्टॉप लाइट, एक सिंपल डिजाइन का टेल गेट जिसके बीच में आपको टोयोटा का LOGO लगा मिलेगा, छत पर एक छोटा एंटीना भी देखने मिलने वाला हैं।
यह भी पढ़ें:- रंगदारों की पहली पसंद Mahindra Scorpio N की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें डीटेल
Toyota Urban Cruiser EV का इंटिरियर फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक के भीतर अगर आप झकोगे तो इसमें आपकों एक फुल सिस्टेमेटिक टच स्क्रीन इस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस वेलकम के साथ एक स्मार्ट इंफोमेंट सिस्टम, इसके डैश बोर्ड के नीचे आपको एक स्मार्ट स्टार्ट बटन, कार मोड ऑपरेटर, कप होल्डर, इलेक्ट्रिक कंट्रोल गेट और विंडो, ऑटोमेटिक डिमिंग IRVM, 360 डिग्री कैमरा व्यू जैसे फीचर्स इसमें आपको मिलने वाला हैं। जिससे इसको खरीदने वाले खुशम खुश हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें:- 7,695 की मंथली ईएमआई पर आज ही अपने घर लाए Triumph Speed T4
Toyota Urban Cruiser EV की कीमत
अगर आप इसकी कीमत जानना चाहते हैं तो आपको बता दें की टोयोटा ने फिलहाल इसकी कीमत को सबके सामने नहीं रखा जिसके कारण से अभी तक किसी भी इंसान को यह नही पता की इसकी सटीक कीमत क्या होने वाली हैं। लेकिन अगर आप विशेषज्ञों की माने तो इसकी कीमत इंडियन मार्केट में 15 से 16.8 लाख रूपये एक्स शोरूम तक छू सकती हैं। तो आपका क्या कहना है इसपर एक बार हमें अवश्य बताएं।
यह भी पढ़ें:- 1.80 लाख के डिस्काउंट पर अपने लिए आज ही लाए Bolero Neo+
Toyota Urban Cruiser EV का बैटरी पैक और रेंज
इस कार की अगर आप बैटरी पैक की बात करें तो टोयोटा इसमें आपको दो बैटरी पैक ऑफर करने वाला हैं। जिसमें एक 49 किलो वाट का और दूसरा 61 किलो वाट का। जिसमे साथ इसमें आपको ड्राइव पावर के भी दो विकल्प मिलते हैं। FWD और AWD। FWD से यह ईवी कार 144 bhp का पावर और 174 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं तो वही AWD से यह कार आपको 184 Bhp का पावर और 300 Nm का टॉर्क पैदा कर के देती हैं। जिसकी वजह से यह कार आपको लगभग लगभग 690 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:- कम पैसों में अधीक फीचर्स का मजा लेने आज ही लाए Nissan Magnite एसयूवी
- स्पोर्टी डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही हैं Honda Civic, जाने लॉन्च डेट
- Triumph Speed T4 को ख़रीदना हुआ बच्चों का खेल, कीमत में आई गिरावट जानें डीटेल
- नए साल के शुरुआती दिन से ही Ather Rizta स्कूटर की कीमत में हो सकती हैं बढ़ोतरी !
- TFT डिजिटल डिस्प्ले और 120 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में आई Warivo CRX स्कूटर
- जोरदार पावर और 700 सीसी इंजन के साथ मिडिल क्लास फैमिली का सहार बनने आई Maruti Cervo कार