Scorpio N Z8 Select: महिंद्रा ने अपनी सबसे खास कार Mahindra Scorpio N को बहुत से नए अपडेटस के साथ एक बार फिर इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने ये कार को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी ने ये कार में एक नए एसयूवी को जोड़ा है। कंपनी ने Mahindra Scorpio N Z8 Select वेरिएन्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Z6 और Z8 के बीच में रखा है और इसके साथ ही कंपनी ने इसकी स्टार्टिंग कीमत 16.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है जो की इंडियन मार्केट में 1 मार्च 2024 तक लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़े: हो जाइए तैयार धूम मचाने आ रहा है Mahindra Scorpio X, अब होगा असली धमाल!
अलग-अलग वेरिएन्ट की कीमत
कंपनी ने इस कार की पेट्रोल एमटी की कीमत 16.99 लाख रुपये, पेट्रोल एटी की कीमत 18.49 लाख रुपए, डीजल एमटी की कीमत 17.80 लाख रुपये और डीजल एटी की कीमत 18.99 लाख रुपए रखी है और इसके साथ ही इस कार की नया सिलेक्ट वेरिएंट 1.65 लाख रुपए महंगा होने वाला है। ये कार मार्केट में आने के साथ ही टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस जैसी कार को टक्कर देने वाली है।
ahindra Scorpio N Z8 Select की पावरट्रेन
कंपनी ने ये कार में 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 203 HP की पावर आसानी से जनरेट कर लेता है और इसके साथ ही इसमें लगा 2.2 लीटर का डीजल इंजन हमे 175 HP की पावर आसानी से जनरेट कर लेता है और इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी दिया है।
Mahindra Scorpio N Z8 Select की डिजाइन और फीचर्स
कंपनी ने इसके इंटीरियर को पूरा मिडनाइट ब्लैक रखा है और इसके साथ ही इसके बाकी सभी फीचर्स Z8 मॉडल बहुत मिलता है और इसके साथ ही कंपनी ने इसमें डुअल बैरल एलईडी हेडलाइट एलइडी DRLs, 17 इंच डायमंड कट डुएल टोन एलॉय व्हील्स और एलईडी प्रोजेक्टर फोग लैंप जैसे फीचर्स भी दिए है इसके साथ ही कंपनी ने इसके केबिन को ब्राउन-ब्लैक थीम में रखा है। कंपनी ने इसमें 8.0 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट, 7.0 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो प्ले, एप्पल कारप्ले, रियर डिस्क ब्रेक्स, एक सनरूफ 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी दिए है।
- Tata Punch को सिर्फ 1.3 लाख की कीमत में लाए घर, 26 की माइलेज के साथ किस्त सिर्फ?
- Range rover को गिल्ली जैसा उछल देगी फ्यूचरिस्टिक फीचर्स वाली Hyundai Ioniq 9, जाने फुल डिटेल
- 33.85 Kmpl की माइलेज और प्रीमियम फीचर्स के साथ आई Renault Kiger, कीमत आपके बजट में
- 68 Kmpl के माइलेज और 7G ट्रैनॉलॉजी के साथ इंडियन मार्केट में आ गई Honda Activa 7G स्कूटर
- Kia की इस कार के इंटीरियर और पावर की डिटेल जान Hyundai और Tata को जाओगे भूल