TVS iQUBE: TVS अपनी लेटेस्ट स्कूटी TVS iQUBE को इस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर नए वेरिएंट में लॉन्च करने जा रही हैं। इस स्कूटी का मॉडल नाम TVS iQUBE Celebration Edition हैं। इस स्कूटी में आपकों बेहतरिन पावर के साथ Activa और Jupiter को टक्कर देने जितनी फीचर्स को इंस्टाल किया गया हैं।
TVS iQUBE Features
इस नई स्कूटी में आपकों अभी दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा रहा हैं TVS iQUBE और TVS iQUBE S जिसको टीवीएस ने पर वेरिएंट लिमिटेड एक हजार यूनिट बनाने का फैसला किया है। इस स्कूटी में आपको ड्यूल टोन कलर मिलेगा जिसमें ब्लैक और ऑरेंज दोनों मिक्स होंगे।
वही दूसरी ओर आपकों इस स्कूटी में ऑरेंज और व्हाइट दोनों मिक्स कलर का एलईडी हेड लाइट और उसी प्रकार पीछे भी एलईडी टेल लाइट्स, सिंगल सीट जिसपर दो लोगों को बैठने की जगह है, सीट के नीचे लगभग 50 लीटर का स्पेस, डीजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे आप फ्यूल, समय, और स्कूटी की स्पीड को देख सकते हैं, स्मार्ट चाभी जिससे आप स्कूटी को ऑन/ऑफ, और बैटरी चार्ज करने वाले को ओपन कर सकते हैं।
TVS iQUBE Battery & Range
इस स्कूटी में टीवीएस ने अपनी दोनों वेरिएंट में एक ही बैटरी का ऑप्शन दिया है 3.4 kWh का को एक बार फुल चार्ज में 75 से 83 किलोमीटर की धांसू रेंज निकाल कर देती हैं।
TVS iQUBE Price & Launching Date
इस स्कूटी को टीवीएस को आज 15 अगस्त को लॉन्च करेगा। जिसे आप तुरंत अपने लिए बुक भी कर सकते हैं। जिसकी कीमत आपकों 1.20 लाख रूपये से लेकर 1.29 लाख रूपये एक्स शोरूम पड़ने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
इस रक्षा बंधन के अवसर पर लॉन्च हुई Honda Activa 7G, 78 Kmpl के साथ
150 किलोमीटर की धांसू रेंज के साथ सभी Ola को मजा चखाने आ गई है TVS Iqube EV
Bullet Classic 350 अब आएगी नए फ्यूल ऑप्शन के साथ, जाने माइलेज और क्या खास है इसमें
Hero HF Deluxe मात्र 13500 में डिस्काउंट ऐसी की घूम जाएगा दिमाग, यहाँ से ख़रीदे