Suzuki Avenis 125: मारुति सुजुकी ने अपनी नई स्कूटर Suzuki Avenis 125 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में आपको बड़ा सीट, बड़ी डिक्की, एडवांस फीचर्स देखने मिलते है। इस स्कूटर की कीमत है। आइये जानते है इस स्कूटर के बारे में।
Suzuki Avenis 125 Engine & Mileage
मारुति सुजुकी ने अपनी नई स्कूटर Suzuki Avenis 125 में आपको 124cc का इंजन मिलता है। जिसकी मदद से यह स्कूटर 8.7 का हॉर्स पावर के साथ 10 Nm टॉर्क पैदा कर लेता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर को आप एक लीटर पेट्रोल से 60 से 55 किलोमीटर तक चला सकते हो।
Suzuki Avenis 125 Features
मारुति सुजुकी ने अपनी नई स्कूटर Suzuki Avenis 125 में आपको एक बड़ा सा कम्फर्टेबले सीट, एक बड़ा सा डिक्की, इस स्कूटर में आपको सभी लाइट्स LED मिलते है। डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टविटी, टर्न बय टर्न नेविगेशन, SMS एंड कॉल अलर्ट सिस्टम, जीपीएस सिस्टम जैसे फीचर्स आपको इस स्कूटर में मिलती है।
Suzuki Avenis 125 Price & EMI Plan
इस मारुति सुजुकी की कीमत 90 हजार से 92 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत है, और अगर आप इसे 10 से 12 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर घर लाना चाहते है तो कंपनी द्वारा अभी इसपर ऑफर चल रहा है। जिससे अगर आप अगस्त से पहले स्कूटर खरीदते है आपको EMI पर वयज दर नहीं देना होगा।
Also read: 6 हजार की मंथली EMI पर खरीदें दुनिया की सबसे पहली Bajaj Freedom 125 CNG बाइक, जाने EMI की सारी गणित
Also read: 240 किलोमीटर की टॉप स्पीड, 2.39 लाख कीमत के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Guerrilla 450
Also read: रोला जमाने वाली बाइक Bajaj 400 को औकात दिखाने आ गई Yamaha YZF-R1M