MG Windsor EV: MG Windsor EV इलेक्ट्रिक कार की अब तक की सबसे अधिक फीचर्स और रेंज वाली कार होने वाली हैं जो इस 11 सितंबर 2024 के दिन इंडिया में लॉन्च होगी। इस इलेक्ट्रिक कार में आपकों वो सभी फीचर्स मिलते हैं जो अब तक किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक कार में नहीं मिली है। तो इसी पे आईए जानते हैं क्या क्या खास होने वाली हैं इस अपकमिंग ईवी कार में।
MG Windsor EV Features
MG Windsor EV में सबसे ज्यादा चर्चित फीचर्स इसके सीट्स है जो अब तक किसी भी चार पहिया वाहनों में देखने को नहीं मिला है। एमजी इस इलेक्ट्रिक कार में रेसलिंग रेयर साइट्स मिलती हैं जो ज्यादा तर हवाई जहाज मे ही देखने को मिलता हैं, रेयर एसी वेंट, रेयर सेंटर आर्म रेस्ट के साथ हेड रेस्ट भी मिलता हैं,
फ्रंट के दो सीट वेंटीलेटेड, स्टाइलिश एलईडी लाइट बार, सेपरेट हैडलाइट्स पोर्डस, इरापराउंड एलईडी टेल लाइट, रूफ स्पॉइलर के साथ ब्रेक लाइट, पैरानोमिक सनरूफ के साथ मूड लाईट जिसे आप वाइस एसिस्टेंट और रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं, दो स्पोक वाले स्टील के अलॉय व्हील्स,HD ड्यूल इंफोमेंट सिस्टम जैसे गजब के फीचरों को MG ने इस ईवी कार में इंस्टाल किया है।
MG Windsor EV Range
MG Windsor EV में MG कौन सा बैटरी पैक को इंजेक्ट करेगी इसकी जानकारी अभी तक किसी भी जगह पर शेयर नही किया है इसी के चलते अभी यह नहीं कहा जा सकता है की इसकी रेंज कितनी होगी। पर कुछ जानकारों की माने तो इस इलैक्ट्रिक कार की रेंज लगभग लगभग 800 से 900 किलो मीटर तक हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:-
अमीरों की स्विफ्ट Mini Countryman EV भारत में हुई दाखिल, इसके स्पीड के सामने सुपर कार भी फैल
Mahindra XUV 400 का कैरियर खाने आ गई Tata की ईवी कार Tata Tiago EV
585 किलोमीटर की कंटाप रेंज और भौकाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata की Tata Curvv EV
सभी इलेक्ट्रिक कारों को उसकी औकात दिखा देगी Kia EV6, जाने फीचर्स और रेंज
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज