Tata Tiago EV: Tata ने अपने कंपेटीटर को आंधे हाथ लेने के लिए अपनी कार Tata Tiago के इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में उतारा दिया है। इस कार को टाटा ने महिंद्रा की XUV 400 EV को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
Tata Tiago EV Features
इस ईवी कार में आपकों सुरक्षा के लिए 4 एयर बैग्स मिलते हैं, 240 लीटर का बूट स्पेस जिसमे आप अपने जरूरतों का सामान रख सकते हैं, DC फास्ट चार्जर जिससे मात्र 57 मिनट में यह कार 0 से 87%चार्ज हों जाता हैं। 360 डिग्री कैमरा व्यू, जीपीएस नेविगेशन, रेयर बैक पार्किंग सेंसर, ड्यूल अटैच एलईडी टेल लाइट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी डीआरएलए, डीजिटल इंफोमेंट सिस्टम, स्मार्ट टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेयर AC वेंट, टायर प्रेशर सेंसिंग सिस्टम जैसे अनेक लाज़वाब फीचर्स आपकों इस टाटा की इलेक्ट्रिक कार में मिलता हैं।
Tata Tiago EV Price
इस इलेक्ट्रॉनिक कार की कीमत इंडिया में एक्स शोरूम 8.29 लाख रूपये से 9.19 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती हैं। जो इस के फीचर्स, लुक, रेंज और सेफ्टी के सामने बिल्कुल नहीं बैठता हैं।
Tata Tiago EV Battery & Range
टाटा ने इस ईवी कार में इस सेगमेंट की सबसे तगड़ी बैटरी पैक दिया है जो 19.2 किलो वाट की है इस बैटरी से यह कार 60 Bhp का हॉर्स पावर और 110 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस कार में जिस बैटरी को लगाया गया हैं उसके एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 320 किलो मीटर का रेंज देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
585 किलो मीटर की रेंज से सबको दिवाना बनाने वाली कार Tata Curvv EV के जानें वेरिएंट और फीचर्स
MG की इलेक्ट्रिक कारों को मजा चखाने टाटा लेकर आई अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Nano EV
Punch EV को कहिए बाय-बाय अब आ गई हैं 355 Km की धमाके दार रेंज के साथ Hyundai Inster EV कार