Royal Enfield Scram 650: Royal Enfield आने वाले कुछ टाइम में अपनी कुछ शानदार बाइक को लॉन्च करने वाला है। क्योंकि हालही में Royal Enfield Scram 650 और Classic 650 को परीक्षण के दौरान देखा गया है। रॉयल एनफील्ड ये साल में अपनी तीन सबसे खास बाइक्स को पोर्टफोलियो में जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। इसमें कंपनी की ये दोनो बाइक भी शामिल होने वाली है।
आज कल रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार करते जा रहा है। कुछ ही समय पहले रॉयल एनफील्ड कि दो आने वाली सबसे खास बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आज हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है।
Royal Enfield Scram 650 और Classic 650 हुई स्पॉट
रॉयल एनफील्ड के आने वाली कुछ बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिस कारण से हमे ये बाइक के कुछ समग्र डिजाइन के बारे में भी पता चल रहा है। सायद कंपनी आने वाली नई स्क्रैम 650 को इंटरसेप्टर बियर 650 नेमप्लेट की तरह पेश कर सकता है।
ये बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिस कारण से हमे इन बाइक्स के डिजाइन का बारे में पता चलता है। आने वाली क्लासिक 650 देखने में पहले की क्लासिक 350 की तरह लंबी होने वाली है।
Royal Enfield Scram 650 और Classic 650 के शानदार फीचर्स
हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की कंपनी Scram 650 बाइक में सिंगल सीटिंग अरेंजमेंट देने वाली है और इसके साथ ही कंपनी ये बाइक में राउंड शेप में हेडलाइट सेटअप जो साइड में स्लीक इंडीकेटर्स द्वारा समर्थित होने वाला है। ये बाइक में हमे स्पोक व्हील भी दिए गए है। इसके साथ ही क्लासिक 650 बाइक हमे Super Meteor 650 जैसी दिखने वाली है।
- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !