Royal Enfield Scram 650: Royal Enfield आने वाले कुछ टाइम में अपनी कुछ शानदार बाइक को लॉन्च करने वाला है। क्योंकि हालही में Royal Enfield Scram 650 और Classic 650 को परीक्षण के दौरान देखा गया है। रॉयल एनफील्ड ये साल में अपनी तीन सबसे खास बाइक्स को पोर्टफोलियो में जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। इसमें कंपनी की ये दोनो बाइक भी शामिल होने वाली है।
आज कल रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार करते जा रहा है। कुछ ही समय पहले रॉयल एनफील्ड कि दो आने वाली सबसे खास बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आज हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है।
Royal Enfield Scram 650 और Classic 650 हुई स्पॉट
रॉयल एनफील्ड के आने वाली कुछ बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिस कारण से हमे ये बाइक के कुछ समग्र डिजाइन के बारे में भी पता चल रहा है। सायद कंपनी आने वाली नई स्क्रैम 650 को इंटरसेप्टर बियर 650 नेमप्लेट की तरह पेश कर सकता है।
ये बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिस कारण से हमे इन बाइक्स के डिजाइन का बारे में पता चलता है। आने वाली क्लासिक 650 देखने में पहले की क्लासिक 350 की तरह लंबी होने वाली है।
Royal Enfield Scram 650 और Classic 650 के शानदार फीचर्स
हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की कंपनी Scram 650 बाइक में सिंगल सीटिंग अरेंजमेंट देने वाली है और इसके साथ ही कंपनी ये बाइक में राउंड शेप में हेडलाइट सेटअप जो साइड में स्लीक इंडीकेटर्स द्वारा समर्थित होने वाला है। ये बाइक में हमे स्पोक व्हील भी दिए गए है। इसके साथ ही क्लासिक 650 बाइक हमे Super Meteor 650 जैसी दिखने वाली है।
- सस्ती हुई Hero Xtreme 160R, 60 की माइलेज और 130 की टॉप-स्पीड के साथ कीमत मात्र 16,000
- सेंसर Key फीचर्स के साथ मार्केट में दाखिल होने वाली है न्यू 2024 Yamaha RX 100 बाइक
- Bajaj Pulsar N150 को सालों बाद मिला अपडेट, कंपनी ने जोड़ दिए कई शानदार फीचर्स
- धांसू फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी Bajaj Discover 150, जाने इसकी खासियत
- अतरंगी डिजाइन के साथ इंडियन मार्केट में उतरी Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक