Royal Enfield Shotgun 650: Royal Enfield ने अपनी नई बाइक Royal Enfield Shotgun 650 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक Royal Enfield GT 650 की बड़ी बहन के रूप में लॉन्च हुई हैं। इस बाइक में आपको जर्बदस्त फीचर्स के साथ बेजोड़ पावर भी मिलता हैं।
Royal Enfield Shotgun Features
इस बाइक रॉयल एनफील्ड ने काफ़ी मजेदार फीचर्स को शामिल किया है जिसमें आपकों एनालॉग डिजिटल क्लस्टर, ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी हेड लैंप, ड्यूल फॉल्डडेबल सीट, 13.82 लीटर का डिज़ाइन वाला फ्यूल टैंक, फ्रंट में 120 एमएम का शोवा USD फ्रॉक, बैक में 90 एमएम का शोवा ट्विन शॉक, ट्यूब्लर स्पिन चेसिस जैसे फीचर्स को इस तबाही बाइक में शामिल किया है।
Royal Enfield Shotgun Engine
इस बाइक को Royal Enfield GT 650 जैसा दमदार बनाने के लिए इसमें 648 cc ट्विन पेट्रोल इंजन को फीचर किया है जिससे यह बाइक 47 Bhp और 7250 rpm का हॉर्स पावर के साथ 52.3 Nm और 5650 rpm का टॉर्क पैदा करती हैं।
Royal Enfield Shotgun 650 का टॉप स्पीड और माइलेज
इस शानदार बाइक की अगर हम टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक में Royal Enfield ने 6 स्पीड एमटी गियर बॉक्स को ऐड किया है जिससे यह बाइक 180 Kmph की टॉप स्पीड से भाग सकती हैं वहीं दूसरी ओर यह बाइक एक लीटर पेट्रोल डालने पर 22 Kmpl का माइलेज निकाल कर हमे देती हैं।
Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत
अगर आप भी इसकी फीचर्स लुक और डिजाइन को देख इस पर फिदा हो चुके हैं तो आपको बता दें की इसकी इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 3.59 लाख रूपये तक पड़ती हैं जो ऑन रोड आते आते 3.70 लाख रूपये तक पहुंच जाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
कम बजट में आत्धुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 350 बाइक
अपना पहला बाइक लेने का सपना करें पूरा, Harley Davidson दे रहा हैं जबर्दस्त ऑफर
अपनी कातिलाना लुक से सबको घायल कर रही Bajaj की यह बाइक
Jawa का घमंड़ तोड़ने बहुत जल्द आ रही हैं Royal Enfield Classic 350 Bobber, जानें कब होगी लांच