Renault Rafale: कार बनाने वाली Renault कंपनी एक फ्रांस की कंपनी है। जिसने हाल ही में एक Renault Rafale कार को बनाया है, और यह कार अंतरास्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार भी है। इस कार Renault ने eSUV के सभी रूप में बनाया है। इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ अनदेखी फीचर्स भी मिलती है। तो आइये जानते है इस खूबसूरत कार के बारे में।
Renault Rafale Engine & Power
Renault Rafale में आपको 1.2 लीटर टर्बो चार्ज तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जिससे यह कार 135 की Hp और 230 एनएम टॉर्क पैदा करता है।
Renault Rafale Price और कब होगी लॉन्च
Renault Rafale की कीमत की बात करें तो आपको यह कार 30 से 33 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर जेभ ढीले कर के अपने घर में ला सकते हो।
Renault Rafale भारत में अभी लॉन्च होने की कोई असर नहीं नज़र नहीं आ रहे है।
Also read: Toyota SR5 Xtra हुई लॉन्च ज़बरदस्त परफॉरमेंस, दमदार लुक के साथ, देखे कीमत और फीचर्स
Renault Rafale Features
Renault Rafale में आपको पैनोरैमिक ग्लास रूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 2-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन के साथ 9.3 इंच का हेड-अप डिस्प्ले भी इस कार में देखने को मिलेगा। इस कार में आपको हीटेड स्टेयरिंग, वेन्टीलेटेड सीट जैसे फीचर्स आपके 30 लाख रुपये जेभ ढीले करने पर आपको मिलते है।
Also read: Inova जैसी गाड़ियों के शो रूम पर ताला लगवाने आ रही है Kia Carnival, इंटीरियर है शानदार
Also read: Fortuner के दबदबे को चुराने आ गई है Maruti Suzuki Augusta, कीमत है मात्र ?
Also read: Isuzu की एसयूवी Isuzu MU-X के सामने Endeavour भी लगती है चाय कम पानी, जाने कब होगी लॉन्च