Bajaj Freedom 125: Bajaj ने अपनी और इंडिया की पहली सीएनजी बाइक को इंडिया में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत भी कम है जिससे इस बाइक को कोई भी मिडिल क्लास फैमिली वाला आराम से खरीद सकता हैं। इस बाइक को बजाज ने कामगार लोगो के लिए डिज़ाइन किया था। ताकि कम कीमत पर भी अधिक सफर किया जा सके। अभी तक किसी ओर कंपनी ने अपनी सीएनजी बाइक को लॉन्च नही किया है। बजाज दुनिया में पहली कंपनी है जिसमे सीएनजी बाइक लांच किया है।
Bajaj Freedom 125 Features
इस सीएनजी बाइक की फीचर्स के तरफ़ अगर हम नजर दौड़ाएं तो आपको इस बाइक में सीट के नीचे दो किलो ग्राम का एक सीएनजी टैंक, उसी के बगल में दो लिटर का एक फ्यूल टैंक, लॉन्ग क्लास क्वालिटी सीट, फ्रंट में मोनो लिंक्ड सस्पेंशन, फूली डिजिटल स्पीड मीटर जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती हैं, मिनी एक्सजॉस्ट, ग्रीपी हैंडल बार, पुस स्टॉप एंड स्टार्ट बटन जैसे लाज़वाब फीचर्स आपकों इस सीएनजी बाइक में देखने को मिलता हैं।
Bajaj Freedom 125 Mileage
इस बाइक में बजाज ने पेट्रोल और सीएनजी दोनो इंजन का ऑप्शन दिया है जिससे यह बाइक दो तरह के माइलेज निकाल कर हमे देती है। सीएनजी टैंक वाले इंजन से यह बाइक एक किलो ग्राम सीएनजी और 110 से 115 किलो मीटर का वही पैट्रोल इंजन से यह बाइक 63 से 65 किलो मीटर का शनदार माइलेज यह बाइक निकाल कर हमे देती हैं।
Bajaj Freedom 125 Price
इस बाइक की अगर आप कीमत की बात करें तो आपकों यह सीएनजी बाइक के बेस मॉडल मात्र 95 हज़ार तो वहीं टॉप मॉडल 1.05 लाख रूपये में खरीद सकते हैं।
Bajaj Freedom 125 Engine & Power
इस बाइक को शनदार बनाने के लिए बजाज ने इस सीएनजी बाइक में एयर कोल्ड 125cc सिंगल सिलेंडर को फीचर किया है। जिससे यह सीएनजी बाइक 9.8 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 9.9 एनएम का टॉर्क बनाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Fortuner का पर काटने बहुत जल्द आ रही हैं Ford Endeavour Tremor
Suzuki Gixxer 250 के धांसू लुक को देख लड़के होने वाले है इसके दीवाने
स्कूटरों का सिस्टम हैंग करने TVS लेकर आई नई 2024 TVS Jupiter 110
स्पोर्ट बाइक को चुनौती देने दमदार फीचर्स के साथ आई KTM Duke 390
हैरियर का करियर खतरे में डालने आ गई हैं न्यू Hyundai Alcazar Facelift