Hyundai Alcazar Facelift: Hyundai ने टाटा और महिंद्रा की एसयूवी के करियर को ख़त्म करने भारत में लॉन्च करने जा रही हैं अपनी बेइंतेहा फीचर्स वाली एसयूवी, इस एसयूवी को ह्युंडई टाटा ओर महिंद्रा की लेटेस्ट एसयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Hyundai Alcazar Facelift Price
इस कार को आगर आप या अपके फैमली मेंबर्स खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इसके लिए आपकों ज्यादा नहीं मात्र 17 से 22 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत इस कार की आपको देनी पड़ेगी। जिसके बाद आप इस लेटेस्ट ह्युंडई कार को अपने घर लेकर जा सकते हैं।
Hyundai Alcazar Facelift Features
इस कार में Hyundai ने फीचर्स ओर लुक के मामले में सभी को काफ़ी हद तक पीछे छोड़ दिया है। अगर इसके लुक को देखे तो ये बिलकुल Creta की बड़ी बहन के जैसी दिखती हैं वहीं दूसरी ओर आगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो आपकों इसमें आगे की ओर एक डिजाइनिंग ग्रिल मिलता है,
H शेप्ड में एलईडी DRLs, क्वाड बीम फूली एलईडी हेड लाइट, कनेक्टेड फूली एलईडी टेल लाइट, इस कार एक सेवन सीटर कार होने वाली हैं, जिसमे आपको नौ प्रीमियम कलर का ऑप्शन मिलता है जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं, इस कार के इंटीरियर की जानकारी अभी तक नही दी गई हैं पर इस कार में आपकों चार वेरिएंट मिलने वाला है Excutive, Prestige, Platinum और आखिरी Signature
Hyundai Alcazar Facelift Power & Mileage
इस सेवन सीटर कार में हुंडई ने पावर पैदा करने के लिए दो इंजन का ऑप्शन दिया है पहला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वही दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जिसकी मदद से यह सेवन सीटर कार 114 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 25 एनएम का टॉर्क पैदा करती हैं। वही अगर हम इस कार के माइलेज की ओर ध्यान दे तो आपकों यह कार एक लीटर पेट्रोल में 23 से 25 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
MT-15 की नईया डुबाने Bajaj ने लांच किया नई बाइक Pulsar NS 160
मात्र 10 सेकंड में 100 की रफ्तार के साथ 27 Kmpl की माइलेज लेकर आई Honda City
7 सीटर एसयूवी पर राज करने सबसे अधिक फीचर्स के साथ आ रही हैं नई Toyota Innova Hycross
XUV 700 की टाय टाय फीस करने इंडिया में बहुत जल्द आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, जानें डिटेल
Ntorq और Activa को मार्केट से बहार करने आ रही है Hero Xoom 160, जाने इसकी एडवांस फीचर्स और कीमत