New Royal Enfield Classic 350: एक बार फिर से नए लुक और गजब के फीचर्स के साथ भारत में अपना रोल जमाने या राही है Royal Enfield की Classic 350 । इस बाइक में आपकों बेहतरीन पकड़ के साथ एक भौकाल लुक भी मिलता हैं।
New Royal Enfield Classic 350 Features
इस Royal Enfield की लेटेस्ट बाइक में आपकों ड्यूल चैनल ABS, मजबूत फ्यूल टैंक जिसकी कैपेसिटी 14 लिटर होने वाली हैं, कस्टम एलईडी हेड लाइट, हेलोजन टेल लैंप्स, अच्छे ब्रेकिंग के लिए पिछले टायर में डीस ब्रेक, स्पोक व्हील, आधुनिक के साथ डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, एक पटका छोड़ने वाला साइलेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स आपकों इस बाइक में मिलने वाला है। वही दूसरी ओर इस बाइक की ऊंचाई 845 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम होने वाली हैं।
New Royal Enfield Classic 350 Engine
इस बाइक में भी Royal Enfield के द्वारा 350 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन को फीचर किया गया हैं। जिसकी वजह से यह बाइक 22 Bhp का हॉर्स पावर और 29 Nm का टॉर्क पैदा करने में सफल बन पाती हैं।
New Royal Enfield Classic 350 Price
इस बाइक की कीमत इंडिया रुपए में लगभग लगभग 2 लाख से लेकर 2.69 लाख रूपये तक जाने का अनुमान लगाया गया हैं। वही इस बाइक को Royal Enfield 12 अगस्त 2024 को लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें:-
सभी के दिलों पर राज करने इस अगस्त आपके सामने आने वाली हैं नई Classic 350
Duke की मोमबत्ती बुझाने एंट्री ले चुकी हैं Yamaha की धांसू बाइक XSR 155
बंपर ऑफर! सिर्फ 9000 की कीमत पर SP Shine 125 घर लाने का मिल रहा हैं मौका, जल्द उठाए लाभ
नई Suzuki Gixxer 250 को देख आप भी भूल जाओगे R15 को, जाने इसकी खासियत