Ducati Hypermotard 698: आज हम आपके लिए एक ऐसी एडवेंचर बाइक की जानकारी लेकर आए हैं जिसमें आपकों सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है और इस एडवेंचर बाइक का वजन KTM Duke से भी कई किलो ग्राम कम ही हैं। लेकीन फिर भी यह एडवेंचर बाइक दुनिया की सबसे पावर फुल एडवेंचर बाइक में से एक हैं। ये कोई और नहीं Ducati की Hypermotard 698 हैं। तो आइए जानें इस बाइक के अंग-अंग के बारे में।
Ducati Hypermotard 698 का शक्तिशाली इंजन और पावर
Ducati ने अपनी इस Hypermotard 698 में 659 cc सिंगल सिलेंडर सुपरक्वार्ड मोनो इंजन को शामिल किया हैं। जिससे यह बाइक इंसेंस 77 Bhp का पावर और 63 Nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं। अगर आप इतने पावर से भी खुश नही है तो Ducati ने इसमें रेसिंग एग्जॉस्ट भी दिया हैं ।
जिससे यह बाइक +7 Bhp का पावर और +4 Nm का टॉर्क और पैदा कर पाता हैं।यही कारण है की Ducati Hypermotard 698 विश्व की सबसे पावर फुल सिंगल सिलेंडर एडवेंचर बाइक हैं।
Ducati Hypermotard 698 का सुरक्षा और फीचर्स
Ducati Hypermotard 698 को एक एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस किया हैं। जिसमें आपकों ऑफ रोडिंग करने के लिए फ्रंट में USD फ्रॉक और बैक में मोनो शॉक अब्जॉर्ब दिया गया हैं। इसमें आपको पिरेली डेबलो रोसो टायर मिलता हैं जो सड़क से पूरा चिपक के चलता हैं जिससे यह बाइक हादसे से बचाव करता हैं। इसके अलावा इसमें आपको स्विचेबल एबीएस सिस्टम, ट्रेक्शन कन्ट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल लॉन्च कंट्रोल और क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स मिलता है जो आपके राइड को और भी बेहतरीन बना देता हैं।
Ducati Hypermotard 698 के राइडिंग मोड्स
Ducati Hypermotard 698 में आपकों सात मोड्स मिलता हैं। जिसे दो भागों में बाटा गया हैं। पहला पावर मोड्स और दूसरा राइडिंग मोड्स। पावर मोड में आपकों तीन मोड्स मिलता हैं low, Mid और Hide वही दूसरा राइडिंग मोड्स में आपकों चार मोड्स मिलता हैं Sports, Road, Urban और Rock।
Ducati Hypermotard 698 का स्पोर्टी लुक
Ducati Hypermotard 698 एक स्टाइलिश और स्पोर्टी एडवेंचर बाइक के जैसा हैं। जिसमें आपकों फ्रंट में एलईडी हेड लाइट के साथ स्टाइलिश DRLs भी मिलता हैं और बैक में एलईडी टेल लाइट के साथ एलईडी इंडीकेटर, इसके अलावा इसका लुक कॉम्पैक्ट साइज स्लिक लुक और एंडरटेल एग्जॉस्ट जो इसके स्पोर्टी और एग्रेसिव बनाते हैं।
Ducati Hypermotard 698 की कीमत
भारत में तो आप जानते ही हैं। की आपको जीतना बढ़िया सामना चहिए उतना ही कीमत भी देना होगा। Ducati Hypermotard 698 की इंडियम मार्केट में एक्स-शोरुम कीमत 16.3 लाख रूपये हैं। जो आपको ऑन रोड लाते लाते 19 लाख रूपये तक पड़ने वाली हैं। तो अगर आप एक एडवेंचर बाइक लेना चाहते हैं तो Ducati Hypermotard 698 को एक बार जरुर देखें।
यह भी पढ़ें:-
मार्केट में धमाल मचा रही Aprilia की ब्लेंडर स्पोर्ट्स बाइक Aprilia RS457
Yamaha के ताज पर खतरा ! स्पोर्टी लुक और धांसू फीचर्स के साथ आई Aprilia RSV4 बाइक
Royal Enfield की पहली ईवी बाइक Royal Enfield Flying Flea C6, जाने कीमत और रेंज
बाइक भारी! जेभ हल्की, Xtreme की कीमत पर मिल रही हैं Triumph Speed 400 बाइक
पावर के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ने बहुत जल्द आ रही हैं BMW G310R सुपर कार