Creta Knight Edition: Hyundai ने अपनी नई Hyundai Creta की नेक्स्ट-जेनरेशन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। जिसको Hyundai ने फूली डार्क ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। इस कार को Hyundai ने Brezza और Toyota Urban Cruiser जैसी कारों से मुक़ाबला करने के लिए लॉन्च किया है।
Creta Knight Edition का स्टाइलिश डिज़ाइन और भयंकर रूप
इस कार को हुंडई ने अपनी Creta के टॉप मॉडल के जैसा ही लुक दिया है। जिसमें आगे की ओर स्टाइलिश ग्रिल, ड्यूल अटैच एलईडी हेड लाइट, स्टाइलिश बोनट, बैक में स्पोर्ट्स बंपर जो इसे एक स्टाइलिश डिज़ाइन और भयंकर लुक प्रदान करती हैं।
Creta Knight Edition के पागल कर देने वाले फीचर्स
Hyundai ने इस लेटेस्ट कार में 2024 की सबसे आत्धुनिक फीचर्स को ऐड किया है। जिसमें आपकों फूल बॉडी, विंडो, गेट्स और इंटेरियर डार्क ब्लैक में मिलता हैं इसके अलावा 17 इंच के एलॉय व्हील, रेयर ब्रेक क्लिपर, फूल HD टच स्क्रीन अटैक स्क्रीन जिसमें इंफोमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनो शामिल हैं, प्रिमियम टच फीलिंग, वेंटीलेटेड सीट्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स जैसे आत्धुनिक फीचर्स इस कार में हुंडई ने ऐड किया है।
Creta Knight Edition की कीमत
इस कार को Hyundai ने एक लग्जरी के साथ ही साथ बजट कार भी बनाया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत इंडिया में 14.5 लाख रूपये से लेकर 19.99 लाख रूपये तक जानें वाली हैं।
Creta Knight Edition के वेरिएंट्स
इस कार के हुंडई ने अभी तक इंडिया में आठ वैरियंट को लॉन्च किया है जिसमे आपकों चार पेट्रोल में और चार डीजल इंजन में आता है। पेट्रोल इंजन में आपकों S(O) MT, S(O) IVT, SX (O) MT, SX (O) IVT वही डीजल इंजन में आपकों S(O) MT, S(O) AT, SX (O) MT, SX (O) AT वेरिएंट मौजुद हैं।
यह भी पढ़ें:-
आधुनिक फीचर्स के साथ Bajaj की बाइक का Duke 390 से हो रहा मुकाबला
खाश लुक और बावल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई न्यू Toyota Innova Hycross
सस्ती कार के दाम पर लॉन्च हुई Renault Duster, फीचर्स देखें हो जायेंगे हैरान
450 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आई MG ZS EV