Renault Dacia: Renault ने अब भारत में Hyundai Creta का पत्ता साफ करने अपनी नई कार Renault Dacia Bigster कार को लॉन्च करने जा रही हैं। इसमें हमें हमें एडवांस और लग्ज़री फीचर्स मिलने वाला हैं। इस कार को Renault भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली हैं।
Renault Dacia का आकर्षक डिजाईन
Renault Dacia का डिजाईन बोल्ड और स्टाइलिश रखा है जिसमे हमें मज़बूत ज्योमैट्रिक लाइन, वाइड स्टैंस, फुल प्रैक्टिकल फिनिश के साथ फुली आकर्षक एलईडी लाइट्स, एलईडी DRLs मिलता है। वही इसके बैक में ऑटोमैटिक वाइपर, एलईडी टेल लाइट और फुट बार देखने मिलता हैं।
Renault Dacia का स्पोर्टी इंटीरियर
जीतना यह कार बाहर से दिखने में आकर्षक लगती हैं उतना ही इसका इंटिरियर भी सुंदर है जिसमे हमे दो पंक्तियों में पांच साइट्स मिलते जिसपर बैठ आप लागतार एक दो दिन तक का भी सफर आप कर सकते हैं। 667 लीटर का सफर का सामान रखने के लिए जगह, 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, वायर लेस फास्ट चार्जिंग पोर्ट, महंगे ब्रांड के साउंड स्पीकर, पैरानॉमिक सनरूफ मिलने वाला हैं।
Renault Dacia का बाहुबली इंजन
Renault Dacia में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता हैं जो बेहतरी पावर उत्पन्न करता हैं। यह कार एक 4×4 व्हील ड्राइव कार होने वाली हैं जिसमे पांच राइडिंग मोड्स भी मिलेगा जिससे आप इस कार से किसी भी टूटे फूटे सड़क पर आराम से चला पाएंगे।
Renault Dacia का सुरक्षा
किसी भी कार का सबसे पहला चीज उसकी सेफ्टी होती है इसी को ध्यान में रखकर Renault Dacia में कंपनी ने इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम, लेन केपिंग एसिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉग्नशन जैसे सुरक्षा व्यवस्था इसमें मौजुद हैं।
Renault Dacia कब आयेगी भारत
Renault Dacia इंडिया में 2025 के जनवरी माह में लॉन्च होगी जो Hyundai Creta और Mahindra XUV 3XO जैसी कारों को टारगेट में लेगी।
यह भी पढ़ें:-
रापचिक लुक के साथ आई न्यू Tata Altroz Racer कार
इस नवरात्री 22 हजार में Hero Passion Xtec को लाए घर
स्टाइलिश लुक के साथ इस नवरात्री आई Bajaj Pulsar NS160
68 Kmpl का माइलेज लेकर इस नवरात्रि लॉन्च हुआ Bajaj Pulsar 110