Ola S1 EV Scooter: Electric स्कूटर की दुनिया में भूचाल मचाने Ola की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में आपको बंपर फीचर्स के साथ जदरदस्त रेंज भी आपकों यह स्कूटर आपको देती हैं।
Ola S1 Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फूली एलईडी हेड लाइट, टेल लाइट्स, इंडिकेटर मिलता हैं, डीजिटल इंफोमेंट सिस्टम, नया डिज़ाइन वाला हैंडल बार, सिंगल स्लेट सीट जिसमे दो लोगों की बैठने की जगह है। एक 80 से 85 लीटर का बूट स्पेस, रेयर सस्पेंशन, सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम, इस स्कूटर में अपको तीन अलग अलग मोड्स देखने को मिलते हैं Eco, Normal और Sports, इस स्कूटर से आप अपना मोबाइल भी कनेक्ट कर सकते हैं, जिसके बाद आप स्क्रीन पर आप जीपीएस, मैप या यू ट्यूब से कोई गान भी सुन सकते हैं। इस सेगमेंट में आपकों दो वेरिएंट मिलता हैं Ola S1 और Ola S1 Pro
Ola S1 Battery & Range
इस स्कूटर के दोनों वेरिएंट Ola S1 और Ola S1 Pro में एक ही बैटरी पैक मिलता हैं जो 4 kWh का हैं जो अल बार फुल चार्ज होने पर 170 किलोमीटर का हैरतंगेज रेंज यह स्कूटर देती हैं। इस स्कूटर को 1 से 100% चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता हैं।
Ola S1 Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक स्मार्ट साइकिल जितनी हैं यानी इस स्कूटर की कीमत मात्र 69.999 हजार रूपये एक्स शोरूम हैं। जो एक एडवांस स्कूटर के फीचर्स और रेंज के मुकाबले बिलकुल सही है।
यह भी पढ़ें:-
150 किलोमीटर की धांसू रेंज के साथ सभी Ola को मजा चखाने आ गई है TVS Iqube EV
Honda Activa EV जल्द होगी लॉन्च OLA की खटिया खड़ी करने 150 KM रेंज के साथ
भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री लेने वाली है Ola की ये Adventure बाइक
Ola की वाट लगाने 161 किलोमीटर की रेंज लेकर आ चुकी हैं River Indie