River Indie: ओला को उसकी सही जगह पहुंचाने के लिए River Indie भारत में लॉन्च हो चुकीं हैं जिसमे आपको एक डीसेंट लुक के साथ बावल मचा देने वाला फीचर्स भी मिलता हैं। इस स्कूटर में आपको सबसे बढ़िया 161 किलो मीटर की लाजवाब रेंज मिलती हैं। इसके अलावा भी आपको इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।
River Indie की रेंज और बैटरी पैक
इस ईवी स्कूटर में आपको 6.7 किलो वाट का बैटरी पैक मिलता हैं जिसकी वजह से यह स्कूटर 90 Kmph की रफ्तार से भागा सकती हैं। वही इस बैटरी को चार्ज करने में आपको 4 से 5 घण्टे का समय लगता हैं। इस ईवी स्कूटर को रेंज की और नजर डालें तो आपको इसमें 161 किलो मीटर की कंताप रेंज देखने को मिलती हैं।
River Indie फीचर्स
इस ईवी स्कूटर में आपको एक जबर्दस्त फीचर्स देखने को मिलता हैं। जिसमे हम नजर डालें तो आपको इसमें फ्रंट में प्रोटेक्टिव विंडशील्ड, आगे में दो गोल आकार के एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, बोल्ट के पास मोबाइल फोन का होल्डर, फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अल्ट्रा वाइड सीट्स, 14 इंच के अलॉय व्हील्स, 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ अल्ट्रा वाइड फ्लैट फ्लोर बोर्ड जैसी सुविधाएं आपकों इस स्कूटर में मिलती हैं।
यह भी पढ़ें:-
बजट वाली कीमत पर 70 किलो मीटर की माइलेज लेकर आई Hero Splendor Plus
सबकी बोलती बंद करने दमदार पावर के साथ लॉन्च हुई Yamaha MT-15 V3
कम कीमत पर Apache को टक्कर देने वाली फीचर्स के साथ आती हैं ये Hero Xtreme 125R
अपने सेगमेंट की सभी बाइक्स को धूल चटाने आई Royal Enfield Guerrilla 450
मात्र 60 हज़ार में TVS Apache RTR 160 को बनाये अपना, जाने कैसे