Nissan: जैसा की आपको पता है की भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दिन बा दिन कम्पनिया एक से बढ़कर एक मॉडल लॉन्च कर रही है। ऐसे में मशहूर कार निर्माता कंपनी Nissan ने ग्राहकों के लिए नए सेगमेंट और आधुनिक लुक के साथ अपनी नई कार Nissan X-Trail को पेश कर दिया है। जो भारतीय बाजार में धमाल मचा रही है।
Nissan X-Trail SUV के फीचर्स
Nissan X-Trail SUV के फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको Apple Carplay & Android Auto के सिवाय ऑटो ऐसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, Wireless Phone Charger, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर , LED लैंप जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। और साथ ही इस कार में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाएगा।
Nissan X-Trail SUV के इंजन
Nissan X-Trail SUV के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.5L टर्बोचार्ज्ड पॉवरफूल पेट्रोल इंजन देखने को मिलेंगे, जो एक Mild Hybrid और Strong Hybrid के ऑप्शन के साथ नजर आते है। Nissan X-Trail का इंजन 204 पीएस की पावर 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार की टॉप स्पीड में आपको करीब 170kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगा। वही माइलेज की बात करे तो इस कार में आपको 1 लीटर फ्यूल में लगभग 19 km तक का माइलेज देखने को मिल जाएगा।
Nissan X-Trail की कीमत
Nissan X-Trail की कीमत की बात करे तो कंपनी इस कार को लगभग 35 लाख कि कीमत पर बाजार में पेश करने वाली है। ये कार अट्रेक्टिव लुक और सेगमेंट लग्जरी इंटीरियर के साथ मार्केट में पेश की जाएगी। यदि आपको भी कोई अट्रैक्टिव लुक वाली कार खरीदनी है तो ये कार आपके लिए एक बेहतर विककल्प होगा।
- स्पोर्टी डिजाइन और धांसू परफॉर्मेंस के साथ आई न्यू मॉडल Hero Glamour बाइक
- TVS iQube EV 20,000 तक हुआ सस्ता, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 150 KM
- Ola S1X की कीमत में आई गिरावट, जाने अभी का कीमत
- Bullet का एग्जॉस्ट फाड़ने आई Rajdoot 350 स्पोर्ट्स बाइक
- बावल मचाने धमाकेदार पावर के साथ आई न्यू 2024 Honda CB350 बाइक