Nissan Kicks: Nisaan ने Harrier जैसी दमदार और लक्जरी फीचर्स वाली एसयूवी को टक्कर देने के लिए अपनी नई जिसे Nissan ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस किया है Nissan Kicks को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को भी निसान ने हैरियर जैसी की लुक में डिजाइन किया है।
Nissan Kicks Featured & Color Option
इस एसयूवी को टाटा हैरियर के टक्कर में लाने के लिए निसान ने इसमें मस्कुलर के साथ स्पोर्टियर इंटीरियर डिजाइन किया है, फ्रंट में फेसिया बोल्ड डीजाइन जिससे यह एसयूवी काफ़ी आकर्षित लगती हैं, डायमंड कट डिजाइन वाले 19 इंच के अलॉय व्हील्स, न्यू 12.3 इंच का इंफोमेंट सिस्टम जिसमे आपको एडवांस फंशन मिलने वाला है, पैरानोमिक सनरॉफ BOSE कंपनी का लाजवाब साउंड देने वाला म्यूजिक स्पीकर, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट जैसे लेटेस्ट फीचर्स आपको इस अपकमिंग एसयूवी में मिलने वाला है।वही इस एसयूवी में निसान ने 11 तरह के स्टाइलिश प्रीमियम कलर ऑप्शन का ऑप्शन मिलने वाला है।
Nissan Kicks Power & Mileage
इस अपकमिंग एसयूवी में आपकों 2.0 लीटर इनलाइन चार सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलने वाला है जिससे यह एसयूवी 143 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 192 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी। वही दूसरी ओर इस एसयूवी में निसान ने चारों पहिया को एडवांस AWD सिस्टम से जोड़ दिया है। जिसके कारण यह एसयूवी आपकों 20 से 24 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देगी।
Nissan Kicks Price & Launch Date
इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत अनुमानित 23 से 28 लाख रूपये एक्स शोरूम होने वाली हैं। इस एसयूवी को निसान इंडिया में 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें:-
अपनी धांसू फीचर्स से Toyota Corolla Cross ने बनाई मार्केट में अपनी अलग पहचान
केवल 6 लाख की कीमत और स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki Swift 2024
Tata को टक्कर देने आ रही हैं मारुति की नई Grand Vitara 2024
Thar Roxx की बहन बनकर सामने आई नई Maruti Suzuki Jimny, जानें क्या हैं कीमत