Nissan Magnite:- भारत में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए तैयार है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपनी आकर्षक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और आकर्षक सुविधाओं से पहले ही ध्यान खींचा है। इस रिपोर्ट में हम के बारे में जानेंगे और देखेंगे कि यह कैसे आपके ड्राइविंग अनुभव को बदल सकता है।
Nissan Magnite की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू कार के कीमत की तो कंपनी ने Nissan Magnite की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 6.5 लाख रूपये होने वाली है। साथ इस दिवाली के शुभ अवसर में हमे कंपनी 50 हज़ार का भारी डिस्काउंट दे रही है।
Nissan Magnite की धांसू फीचर्स
अगर हम इस कार की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Nissan Magnite में आपको 17-इंच के अलॉय व्हील, Android Auto Play और एप्पल कारप्ले, पावर स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिक फ्रंट विंडो, डुअल एयरबैग और क्लाइमेट कंट्रोल, हेडलैम्प, अपडेटेड बम्पर, अलॉय व्हील और नई ग्रिल, LED हेडलाइट्स और एक अद्यतन ग्रि जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Nissan Magnite की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Nissan Magnite में कंपनी ने 1.0-लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 120 bhp की पावर और 172 Nm का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है। साथ ही ये कार 1 लीटर पेट्रोल में हमे 28 kmpl का धांसू माइलेज देती है।
Nissan Magnite की शानदार इंटीरियर
Nissan Magnite का इंटीरियर काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू कार है। अगर इसके इंटीरियर की बात करे तो 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और Android Auto Play, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा और एंबिएंट लाइटिंग जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Nissan Magnite का कलर ऑप्शन
Nissan Magnite में आप सभी को सैंडस्टोन ब्राउन, फ़्लेयर गार्नेट रेड विद, ओनिक्स ब्लैक, टूर्मेलीन ब्राउन, ओनिक्स ब्लैक, ओनिक्स ब्लैक, फ़्लेयर गार्नेट रेड, विविड ब्लू एंड ओनिक्स ब्लैक, ब्लेड सिल्वर, पर्ल व्हाइट और स्टॉर्म व्हाइट जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
Hyundai Tucson की लक्ज़री फीचर्स का मज़ा उठाये मात्र 33 हज़ार में
420 Km की रेंज के साथ इस दीवाली आपके घर लेकर आईए Hyundai Exter Cross कार
SUV के रोंगटे खड़े करने MG लेकर आ रही हैं न्यू MG Hector एसयूवी