Nissan Magnite Kuro Edition: भारत में Nissan की तरफ एक मात्र आने वाली कार है Nissan Magnite और कंपनी अब इसी कार की बिक्री को बढ़ने के लिए अपनी Nissan Magnite का Kuro Edition पेश किया है। जल्द ही इस कार को लॉन्च भी कर दिया जायेगा फिलहाल इस कार की बुकिंग 11 हज़ार ले के कंपनी कर रही है।
Nissan Magnite Kuro Edition एक Nissan Magnite का स्पेशल एडिशन होने वाला है, जो की काले रंग में आएगी। Nissan Magnite Kuro Edition को भारत में XV ट्रिम, XV MT, Turbo XV MT और Turbo XV CVT मॉडल्स में पेश किया जायेगा। तो चलिए जानते क्या कुछ ख़ास मिलने वाला है इस कार में और कब तक डिलीवरी हो शुरू….!
Nissan Magnite Kuro Edition की कीमत
साधारण Nisaan Magnite की कीमत भारत में 6.89 लाख से शुरू होकर 12.91 लाख तक जाती है, लेकिन Nissan Magnite Kuro Edition को भारत में 8.27 लाख रूपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया जायेगा। फिलहाल आप इस कार के इस स्पेशल एडिशन को नजदीकी शोरूम या ऑनलाइन 11 हज़ार का राशि दे के बुक कर सकते है।
Nissan Magnite Kuro Edition का इंजन
Nissan Magnite Kuro Edition में आपको साधारण Nissan Magnite में मिलने वाला ही इंजन मिलने वाला है, जो की 1.0 लीटर कपेट्रोल इंजन है। जिसकी छमता 100bhp की पर और 160nm का टार्क पैदा करने की है।
Nissan Magnite Kuro Edition के स्पेशल फीचर्स
Nissan Magnite Kuro Edition में आपको कुछ स्पेशल फीचर्स मिल जाते है जैसे:- 360 डिग्री अराउंड व्यू मिरर (AVM), रियर एसी वेंट्स, KURO-थीम, वायरलेस चार्जर, वाइडर IRVM और सबसे महत्पूर्ण (Global NCAP) एडल्ट सेफ्टी में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट एसिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिल जायेंगे।
Nissan Magnite Kuro Edition में क्या कुछ खाश मिलेगा?
Nissan Magnite Kuro Edition एक स्पेशल एडिशन होने वाला है, इसलिए इस कार में आपको ब्लैक थीम मिलने वाला है इसमें आपको एक मात्र रंग विकल्प ‘काला’ ही मिलने वाला है। साथ ही इंटीरियर भी काला ही मिलने वाला है। एलाय व्हील भी काले रंग में ही मिलेंगे।
- 4.4 kWh का बैटरी पैक और अविश्वसनीय डिजाइन के साथ आ रही हैं TVS X ईवी स्कूटर
- क्लासी फीचर्स और कई आधुनिक Ai सुविधाओं के साथ आई न्यू Maruti Suzuki Brezza
- Tata Tiago की नईया डुबोने आई न्यू Maruti Suzuki Baleno
- लग्जरी लुक और सस्ती कीमत पर अपने घर आज ही लाए Yamaha R15 बाइक
- 450 किलो मीटर की रेंज और धुरंधर डिजाइन के साथ कम कीमत पर मील रही हैं Tata Punch EV