Nissan X-Trail: Nissan ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी Nissan X-Trail को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को निसान ने टाटा हैरियर जैसी एसयूवी के मार्किट कैप को अपने अंदर लेने लिए लॉन्च किया है। इस एसयूवी में निसान ने भरपूर फीचर्स को इन्टॉल किया है।
Nissan X-Trail Engine & Power
Nissan X-Trail में Nissan ने 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 12v माइल्ड हाइब्रिड दिया है। जिसकी हेल्प से यह एसयूवी 160 bhp का हॉर्स पावर के साथ 300 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम बन पाती है। यह एसयूवी 17 किलोमीटर प्रति लीटर ईंधन का माइलेज देती है।
Nissan X-Trail Features
Nissan X-Trail में Nissan ने 20 इंच के अलॉय वहील्स, 202 mm का ग्राउंड क्लीरेंस, 586 लीटर का बूट स्पेस, ड्राइवर समेत सात लोगों के आराम से बैठने की जगह,ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम,सुरक्षा के लिए 7 एयर बैग, हिल स्टार्ट असिस्टेंट, वायरलेस चार्जिंग, इस एसयूवी में सभी लाइट्स LED लगे हुए है। आकर्षित डिजाइन, पैरानोमिक सनरूफ जैसे उनिक फीचर्स आपको एसयूवी में मिलती है।
Also read: सभी के दिलों पर राज करने आ गई है Mahindra XUV7OO फीचर्स देते है BMW को टक्कर, कीमत भी है कम
Nissan X-Trail Price & Top Speed
निसान एक्स-ट्रेल की कीमत अभी के समय पर 26 लाख रुपये से शुरू होकर 32 लाख रुपये एक्स-शौरूम कीमत तक जाती है। वही इस एसयूवी 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से खली सड़क पर भाग सकता है।
Also read: कम कीमत के साथ फैमिली के लिए एक बेहतरीन विकल्प है Tata Altoz Racer, जानें कार की खूबियां
Also read: 30 किलोमीटर की माइलेज, कम कीमत के साथ Tata Punch को पछाड़ने आ गई हैं Hyundai Exter CNG