KTM RC 390:- यदि आप आज के समय में 390 सीसी दमदार इंजन के साथ आने वाली रॉयल एनफील्ड तक को टक्कर देने वाली बाइक को खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए KTM RC 390 नमक स्पोर्ट्स क्रूजर बाइक बेहतर विकल्प हो सकती है।
KTM RC 390 की कीमत
KTM RC 390 की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 3.00 लाख रूपये हैं। जिसकी वजह से इस बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा।
KTM RC 390 का धमाकेदार इंजन पावर
KTM RC 390 में आपकों 373.27cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता हैं। जिसे 6 -स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे यह बाइक 43.5 बीएचपी का पावर और 25 न्यूटन मिटर का टॉर्क पैदा करती हैं।
KTM RC 390 का किससे हैं टक्कर
KTM RC 390 को इंडियन मार्केट में अप्रिलिया RS 457, TVS Apache RR 310, Kawasaki Ninja 300, Yamaha R3 और यामाहा आर15एस जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।
KTM RC 390 का जर्बदस्त फीचर्स
KTM RC 390 को KTM ने जबर्दस्त फीचर्स से लैस किया हैं। जिसमें आपकों ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिओलॉजी ऐप, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, साइड माउंटेन फ्रंट फोर्क, रियल मोनोशॉक सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल पॉड हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स इस बाइक में देखने मिलता हैं।
KTM RC 390 की कलर ऑप्शन
KTM RC 390 में आप सभी कोई को GP Edition, ब्लू, ऑरेंज, लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक मूनडस्ट ग्रे जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
यामाहा को कह दो बाय-बाय, मार्केट में आई TVS Apache RR 310, कीमत महज ?
KTM Duke को देगी ये 2 लाख में आने वाली Hero Karizma XMR बाइक टक्कर
हीरो लाया शुभ मुहूर्त ऑफर, जानें 125cc बाइक की Hero Xtreme 125R की खासियतें
17 इंच के अलॉय व्हील और 440cc का पावरफुल इंजन के साथ पेश हुई Hero Mavrick 440
Triumph और TVS की हालत खराब करने इंडिया में आई न्यू मॉडल Kawasaki Ninja ZX-10R